All for Joomla All for Webmasters
टेक

फिर निर्दयी हुए मार्क जुकरबर्ग! इंस्‍टाग्राम, वॉट्सऐप में चली छंटनी की तलवार

Mark Zuckerberg

Meta Layoffs- मार्क जुकरबर्ग की अगुवाई वाली कंपनी मेटा में अब एक बार फिर से छंटनी का दौर चल पड़ा है. जुकरबर्ग न इंस्‍टाग्राम और वॉट्सऐप से कई कर्मचारियों को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है.

ये भी पढ़ें:- Android 15 आ गया, अब अनलॉक फोन किसी को थाम दो, आपका रत्ती भर भी डेटा नहीं देख पाएगा

नई दिल्‍ली. फेसबुक, इंस्‍टाग्राम और वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर से कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. यह छंटनी व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और रियलिटी लैब्स सहित कई विभागों में की गई है. यह जानकारी द वर्ज की एक रिपोर्ट में सामने आई है. इसमें कहा गया है कि मेटा ने अपने लॉंग टाइम स्ट्रैटेजिक टार्गेट और लोकेशन स्ट्रैटेजी के साथ तालमेल बैठाने के लिए कुछ टीमों में बदलाव कर रही है. कितने कर्मचारियों की जाएगी, इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि मेटा ने साल 2022 में 11000 और साल 2023 में 10 हजार के करीब कर्मचारियों की छंटनी की थी.

मेटा के प्रवक्ता डेव अर्नोल्ड ने कहा कि यह छंटनी कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य संसाधनों का पुनर्गठन कर उन्हें बेहतर ढंग से इस्‍तेमाल करना है. उन्होंने कहा, “जब किसी पद को समाप्त किया जाता है, तो हम प्रभावित कर्मचारियों के लिए अन्य अवसर खोजने की पूरी कोशिश करते हैं.” मेटा के शेयरों में साल 2024 में अब तक 60 फीसदी की तेजी आई है.

ये भी पढ़ें:-Mukesh Ambani का दिवाली तोहफा! सिर्फ 1099 रुपये में लॉन्च किए JioBharat V3 और V4 फीचर फोन

एक साल से जारी है पुनर्गठन
यह छंटनी मेटा के पुनर्गठन अभियान का हिस्सा है, जो पिछले एक साल से जारी है. इससे पहले, मेटा के रियलिटी लैब्स डिवीजन में भी नौकरी में कटौती की गई थी, जो वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी प्रोडक्ट्स पर काम करता है. यह कदम मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की “दक्षता का साल” योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कंपनी को और अधिक कुशल और प्रभावी बनाना है.

कर्मचारी ने की छंटनी की पुष्टि
मेटा में छंटनी की पुष्टि एक कर्मचारी जेन मैनचुन वोंग ने की है. वोंग मेटा की थ्रेड्स टीम का हिस्सा थीं और नई ऐप फीचर्स की खोज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी छंटनी की जानकारी साझा की है. वोंग ने 2023 में मेटा जॉइन किया था और थ्रेड्स प्लेटफ़ॉर्म के विकास में योगदान दिया था. वहीं, फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि मेटा ने लॉस एंजिल्स दफ्तर से करीब दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों को निकाला है. हालांकि, मेटा ने फाइनेंशियल टाइम्‍स की रिपोर्ट पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top