Repubic Bharat Rashtra Sarvopari Sammelan 2024: मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनावों से पहले ही हरियाणा में मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था। वो तकरीबन 8 साल से हरियाणा में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे थे। मार्च 2024 में खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को कमान सौंपी गई थी, जो दोबारा सीएम बने हैं। फिलहाल हरियाणा में हुए इस बदलाव को लेकर रिपब्लिक भारत, के समिट में मनोहर लाल खट्टर ने सबसे बड़ा राज खोला है।
ये भी पढ़ें – अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेन का इंजन भी बेपटरी, कोई नहीं हुआ घायल
मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को रिपब्लिक भारत के राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में शामिल हुए। इस समिट के उद्घाटन भाषण में मनोहर लाल ने हरियाणा के चुनावों का जिक्र किया, जहां लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है। इसी बीच मनोहर लाल खट्टर ने चुनावों से पहले मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया। अपन भाषण में उन्होंने कहा कि हरियाणा में परिवर्तन हुआ, उसकी लोगों ने काफी चर्चा हुई कि मुख्यमंत्री बदल दिए। बताना चाहता हूं कि उसके पीछे एक कारण था।
ये भी पढ़ें – राजीव गांधी सरकार का फैसला एक दम सही… सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता एक्ट की धारा 6A को रखा बरकरार, 4-1 से फैसला
मनोहर लाल ने खुद रखा था CM पद छोड़ने का प्रस्ताव
मनोहर लाल खट्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद मुख्यमंत्री पद छोड़ने की पेशकश की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उन्होंने सीएम पद छोड़ने का प्रस्ताव रखा था। हरियाणा के पूर्व सीएम ने बताया, ‘मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि अब 8 साल हो गए हैं। कोई भी व्यक्ति कितना भी योग्य है, कितनी भी उसकी क्षमताएं हैं, 8 साल इतना होता कि जो भी देना होता है, वो अपना सबसे बेस्ट दे देता है।’ रिपब्लिक समिट में खट्टर ने आगे कहा, ‘पीएम मोदी के सामने मैंने प्रस्ताव रखा कि अब आप किसी और आदमी को लाना चाहते हैं तो ये सही समय है, आप उस आदमी को ले आइए।’ इसके बाद परिवर्तन हुआ।
ये भी पढ़ें – ‘कानून अब अंधा नहीं’, न्याय की देवी की मूर्ति की आंखों से हटी पट्टी, हाथ में तलवार की जगह संविधान
मुझसे कहा आपको केंद्र में आना है- खट्टर
मनोहर लाल ने बताया कि उन्होंने (पीएम मोदी) मुझसे कहा कि आपको केंद्र में आना है और फिर मुझे केंद्र सरकार में ले आए। प्रधानमंत्री जी ने विश्वास करके मुझे दो बड़े विभाग दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री खट्टर ने आगे कहा, ‘जो हरियाणा में हमने चीजें ठीक की हैं, उसी तरह यहां भी हम चीजों को बेहतर बना रहे हैं और आगे बढ़ा रहे हैं। केंद्र सरकार में रहकर मुझे जनता की सेवा करने का जो मौका मिला है, विश्वास है कि उस पर खरा उतरूंगा।’