प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक ने दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। तिमाही नतीजे जारी होने के बाद बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली है। आज एक्सिस बैंक के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। बैंक ने अपने तिमाही नतीजों में नेट प्रॉफिट और टोटल इनकम की जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर…
ये भी पढ़ें:- Wipro Q2 Results: दूसरी तिमाही में 21 फीसदी बढ़ा मुनाफा, कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच प्राइवेट सेक्टर का बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में तेजी आई। दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद बैंक के शेयर चढ़ गए। बैंक ने गुरुवार को सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान किया था।
एक्सिस बैंक के शेयरों का हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर एक्सिस बैंक के शेयर 4.11 फीसदी चढ़कर 1,178.75 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 4.13 फीसदी की बढ़त के साथ 1,178.70 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। खबर लिखते वक्त एक्सिस बैंक के शेयर (Axis Bank Share Price) 63.10 फीसदी चढ़कर 1,194.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
ये भी पढ़ें :- गिरता जा रहा बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने रुलाया! निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये खत्म
कैसी है बैंक की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
एक्सिस बैंक ने तिमाही नतीजों (Axis Bank Q2 Result) में बताया कि बैंक का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 19.29 फीसदी बढ़कर 7,401.26 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम भी 9 फीसदी बढ़कर 13,483 करोड़ रुपये हो गई है। अगर नेट प्रॉफिट की बात करें तो यह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 19 फीसदी बढ़कर 6,917.57 करोड़ रुपये हो गई।
इस तिमाही में हमने डिजिटल कौशल और एडवांसमेंट को संतुलित करते हुए अपनी शाखाओं का भी विस्तार किया और हमने अपने ग्राहकों के और निकट पहुंचने का भी पूरा प्रयास किया है। हमने पिछले तीन महीनों में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में 150 नई शाखाएं खोली हैं। बैंक ने कोलकाता में एक नए कॉर्पोरेट कार्यालय की नींव रखकर अपनी क्षेत्रीय उपस्थिति को मजबूत किया। यह नया कॉर्पोरेट कार्यालय पूर्वी क्षेत्र में सभी गतिविधियों का केंद्र होगा। हमने अपने निजी बैंकिंग व्यवसाय ‘बरगंडी प्राइवेट’ नेटवर्क का विस्तार 15 नए शहरों तक किया है, जिससे देशभर में इसकी उपस्थिति 42 स्थानों तक बढ़ गई है। इस तरह हम देश के तेजी से विकसित हो रहे टियर 2 बाजारों में विशिष्ट धन प्रबंधन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- बोनस शेयर बांट रही मुकेश अंबानी की कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, आपका है दांव?
बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 0.12 फीसदी से बढ़कर 3.99 फीसदी हो गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में बैंक का टोटल इनकम 37,142 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान तिमाही में 31,660 करोड़ रुपये था। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार बैंक ने टोटल डिपॉजिट फ्रंट पर 14 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।