जब भी पैसों को निवेश करने की बात आती हैं, तो ज्यादातर लोगों के मन में एफडी करने का ख्याल ही आता है. एफडी में अपने पैसों को निवेश करने पर कोई रिस्क नहीं होता है. साथ में एफडी में मिलने वाला रिटर्न भी फिक्स्ड होता है. यही कारण है कि लोग अपने पैसों को एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं. हालांकि मार्केट में पैसे निवेश करने से भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है लेकिन इसमें रिस्क होता है.
ये भी पढ़ें:- अक्टूबर महीने में PNB, SBI और Yes Bank ने लोन ब्याज दरों को किया संशोधित, जानें क्या हैं नए रेट्स?
फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में निवेशक अपने पैसों को एक फिक्स टाइम के लिए निवेश करता है, जिसके बाद बैंक पैसों पर ब्याज दर देता है. हर बैंक की एफडी पर ब्याज दरें अलग अलग होती है. ऐसे में अगर आप एफडी में अपने पैसे निवेश करने जा रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कौन सा बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ब्याज दर ज्यादा होने पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा. आइए जानते हैं कौन सा बैंक कितनी ब्याज दर दे रहा है.
ये भी पढ़ें:- ICICI Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, बैंक दे रहा है 7.80% का इंटरेस्ट रेट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI एक साल की एफडी पर 6.80 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है. वहीं 3 साल की एफडी पर SBI 6.75 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
केनरा बैंक (Canara Bank)
केनरा बैंक अपने ग्राहको को 1 साल की एफडी पर 6.85 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है. वहीं 3 साल की एफडी पर केनरा बैंक 6.80 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर 6.70 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें:- लाखों कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा! 3 फीसदी बढ़ा डीए और तीन महीने का एरियर भी, कितनी आएगी अक्टूबर की सैलरी?
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहको को 1 साल की एफडी पर 6.70 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है. वहीं 3 साल की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक 7 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर भी 7 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
एचडीएफसी बैंक 1 साल की एफडी पर 6.60 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 3 और 5 साल की एफडी पर एचडीएफसी बैंक 7 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.