All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI में भी खुलता है ऐसा सेविंग अकाउंट जिसमें Zero Balance पर No Penalty, जा‍न लीजिए और क्‍या हैं फायदे

बैंक में सभी का अकाउंट आज के समय में होता ही है. ज्‍यादातर बैंकों में अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करने की बाध्‍यता होती है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बैंक उसके बदले पेनल्‍टी वसूल करते हैं. लेकिन SBI में एक अकाउंट ऐसा भी है जिसमें अगर Zero Balance भी हो, तब भी आपसे किसी तरह का जुर्माना वसूल नहीं किया जाता. इस तरह के अकाउंट को बैंकिंग भाषा में बेसिक सेविंग्‍स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (Basic Savings Bank Deposit Account -BSBDA) कहा जाता है. जबकि आम भाषा में लोग इसे जीरो बैलेंस अकाउंट कहते हैं. यहां जानिए इस अकाउंट के क्‍या हैं फायदे.

ये भी पढ़ें:-  How To Register For GST: Startup को जीएसटी के लिए कैसे करें रजिस्टर? जानिए Steps-By-Step पूरी प्रोसेस

ये हैं 5 बड़े फायदे

– अन्‍य बैंक अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर पेनल्‍टी देनी पड़ती है, लेकिन इस अकाउंट में आपको किसी तरह की पेनल्‍टी नहीं देनी होगी. ये इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

– आप अकाउंट में कितना भी मैक्सिमम अमाउंट रख सकते हैं. इसकी कोई सीमा तय नहीं की गई है.

– इसमें अकाउंट होल्‍डर को बैंक पासबुक, बेसिक रुपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है. हालांकि मुफ्त चेकबुक नहीं दी जाती.

– जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने पर आप सामान्‍य सेविंग्‍स खाते की तरह आधार कार्ड की मदद से पैसे निकाल सकते हैं और ट्रांसफर कर सकते हैं, साथ ही UPI ऐप की मदद से भी पैसे निकालने या ट्रांसफर करने की सुविधा भी इसमें शामिल होती है.

– इसमें NEFT/RTGS जैसे इलेक्ट्रॉनिक चैनल से कैश ट्रांजैक्‍शन पर कोई चार्ज नहीं देना होता है. साथ ही अगर आप कोई बंद अकाउंट को चालू कराते हैं तो उसके लिए भी आपको चार्ज नहीं देना होता है. वहीं अगर आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट क्लोज कराते हैं तो इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होता है. 

ये भी पढ़ें:- इन 7 तरीकों से जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, चूके तो नहीं मिलेगी पेंशन

कौन खोल सकता है ये अकाउंट

कोई भी व्‍यक्ति जो केवाईसी की शर्तों को पूरा करता है वो इस जीरो बैलेंस अकाउंट को खोल सकता है. अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डॉक्‍यूमेंट्स हैं तो आप इसे आसानी से ओपन करवा सकते हैं. जीरो बैलेंस अकाउंट में जॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी दी जाती है. इसमें सभी अकाउंट होल्‍डर्स को अपने डॉक्‍यूमेंट्स जमा करने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! रेलवे से रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को फिर से नौकरी देगी सरकार; इन लोगों को मिलेगा मौका

ये शर्त जान लेना भी जरूरी

जीरो बैलेंस अकाउंट आप बैंक में तभी ओपन करवा सकते हैं, जब आपके पास उस बैंक में कोई दूसरा सेविंग्‍स अकाउंट न हो. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर आपके पास पहले से सेविंग अकाउंट है और आपने जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी खोला है तो पहले वाले अकाउंट को 30 दिनों के अन्दर क्लोज कराना होगा. जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होल्डर बैंक या दूसरे बैंक के एटीएम या ब्रांच चैनल से महीने में 4 बार निकासी फ्री में कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top