Jio Recharge Plan Offers: अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए रिलायंस जियो ने नया ऑफर पेश किया है। इसके जरिये कंपनी ने अपने ग्राहकों की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है। कंपनी ने 5G का अनलिमिटेड डेटा प्लान पेश किया है। यह पहल बजट-अनुकूल विकल्पों के लिए बीएसएनएल (BSNL) पर स्विच करने पर विचार करने वाले ग्राहकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर की गई है। Jio द्वारा पेश किए गए ऑफर में एक नया रिचार्ज विकल्प शामिल है जो अपने उपयोगकर्ताओं को काफी कम दर पर अनलिमिटेड 5G डेटा का वादा करता है।
ये भी पढ़ें :- देखते रह गए एलन मस्क… BSNL ने मार ली बाजी, 36,000 किलोमीटर दूर से आया पहला मैसेज
इसके तहत जियो ने 101 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसे टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिहाज से काफी सस्ता माना जा सकता है। इस प्लान के जरिये यूजर्स काफी सस्ते में अनलिमिटेड 5जी डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं। यह प्लान ‘ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड्स’ का हिस्सा है और इसका मकसद एक्टिव बेस प्लान की वैलिडिटी का पूरक बनना है। इसके तहत अतिरिक्त 6 जीबी 4G डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी उपलब्ध कराया जाता है।
ये भी पढ़ें :- BSNL से पहले Vi लॉन्च करेगा 5G सर्विस, Jio-Airtel की बढ़ी टेंशन, जानें कहां से होगी शुरुआत?
यहां यह बताना जरूरी है कि यह प्लान जियो के कुछ खास रिचार्ज प्लान के साथ बेहद उपयोगी है। खास तौर पर ऐसे प्लान जिनमें रोजाना 1 से 1.5 जीबी का डेटा उपलब्ध कराया जाता है और वैलिडिटी 1 से 2 महीने तक होती है। अनिलिमिटेड 5G डेटा का फायदा तब उपलब्ध होगा, जब डिवाइस को जियो ट्रू 5G नेटवर्क से जोड़ा जाएगा और इसके लिए 5जी की सर्विस के तहत काम करने वाले डिवाइस की भी जरूरत होती है।
ये भी पढ़ें :- फिर निर्दयी हुए मार्क जुकरबर्ग! इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप में चली छंटनी की तलवार
यह इनोवेटिव रिचार्ज प्लान ऐसे डेटा यूजर्स के लिए वरदान की तरह है, जो आम तौर पर रोजाना 1जीबी से ज्यादा डेटा खपत करते हैं और बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के लिए ऑनलाइन सेवाएं जारी रखना चाहते हैं। अनलिमिटेड 5जी और अतिरिक्त 4जी डेटा के जरिये यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और उनकी अतिरिक्त डेटा जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।