All for Joomla All for Webmasters
खेल

Women T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद न्यूजीलैंड पर पैसों की बारिश, टीम इंडिया को भी मिले करोड़ों

Women T20 World Cup 2024 Prize Money: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. कीवी टीम ने इससे पहले साल 2000 में वनडे विश्व कप जीता था. न्यूजीलैंड की टीम लगातार 10 मुकाबले हारकर टी20 विश्व कप खेलने यूएई पहुंची थी. इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया. इस जीत से न्यूजीलैंड की टीम पर पैसों की बारिश हो गई. वहीं टूर्नामेंट में दो मैच जीतने वाली भारतीय टीम को भी करोड़ों रुपये मिले.

ये भी पढ़ें:-  ऋषभ पंत IPL 2025 में नहीं होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान! इस ऑलराउंडर को मिल सकती है कमान

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने लंबे समय से चले आ रहे आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी सूखे को खत्म कर दिया है. कीवी टीम ने दुबई में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर महिला टी20 विश्व कप जीत लिया है. न्यूजीलैंड की टीम यहां 2009 और 2010 में रनअर अप रही थी. इस टीम ने खिताबी मुकाबले में लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाने वाली साउथ अफ्रीका टीम को शिकस्त दी. खिताबी जीत से न्यूजीलैंड की टीम मालामाल हो गई. उसे वर्ल्ड कप जीतने पर ओवरऑल 21.40 करोड़ रुपये मिले जिसमें 19.67 करोड़ टाइटल जीतने पर दिया गया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में हारने वाली उप विजेता साउथ अफ्रीकी टीम के खाते में कुल 11.56 करोड़ रुपये गए जिसमें दूसरे नंबर पर रहने के लिए 9.83 करोड़ शामिल था. वहीं सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली भारतीय टीम ने इस विश्व कप में दो मुकाबले जीते थे. इसके लिए उसे 3.74 करोड़ रुपये मिले. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस विश्व कप के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया था.

ये भी पढ़ें:-  Women T20 World Cup: फाइनल की दोनों टीमें तय, जीते कोई भी, बनेगा इतिहास, दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन

6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मिले 7.66 करोड़
सेमीफाइनल में हारने वाली 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्र्रेलिया को 7.66 करोड़ दिए गए जबकि अंतिम चार में हारने वाली वेस्टइंडीज की टीम को 7.40 करोड़ मिले. पांचवें नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड को 4 करोड़ मिले. पाकिस्तान को 3.47 करोड़ दिए गए वहीं बांग्लादेश को 3.47 करोड़ जबकि श्रीलंका को 2.08 करोड़ मिले.

ये भी पढ़ें:-  IND vs NZ Test: भारत हारा तो फंस जाएगा WTC Final का पेच, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका… पूरा समीकरण

फाइनल मुकाबले का लेखा जोखा
अमेलिया केर के ऑलराउंड खेल के दम पर न्यूजीलैंड ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ केर ने बल्ले से सबसे ज्यादा 43 रन बनाने के बाद तीन विकेट चटका कर मैच पर न्यूजीलैंड का दबदबा कायम किया. उन्होंने ब्रूक हैलिडे (38)  के साथ चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 57 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 158 रन बनाने के बाद पिछली बार की उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट पर 126 रन पर रोक कर चैंपियन बनने के उसके सपने को पूरा नहीं होने दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top