All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Deepak Builders & Engineers India IPO हुआ ओपन, एक घंटे के अंदर ही रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा फुली सब्सक्राइब

ipo (1)

Deepak Builders & Engineers India IPO: ​कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का 260 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सोमवार, 21 अक्टूबर से ओपन हो गया। खुलने के एक घंटे के अंदर ही यह 80 प्रतिशत से ज्यादा भर चुका है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 0.60 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.40 गुना भर सब्सक्राइब हो चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को अभी तक कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है।

IPO की ओपनिंग से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 78 करोड़ रुपये जुटाए। इश्यू 23 अक्टूबर को क्लोज होगा। IPO के लिए प्राइस बैंड 192-203 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 73 शेयर है। अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को हो सकता है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 अक्टूबर को होगी।

ये भी पढ़ें:-  Lakshya Powertech IPO: 190 रु पहुंचा लक्ष्य पावरटेक का GMP, आज होगा अलॉटमेंट फाइनल, ऐसे करें अपना स्टेटस

नए शेयरों के साथ OFS भी

IPO से कंपनी 260.04 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस इश्यू में 217.21 करोड़ रुपये के 1.07 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 42.83 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। ​दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के प्रमोटर दीपक कुमार सिंघल और सुनीता सिंघल हैं। कंपनी एडमिनिस्ट्रेटिव, इंस्टीट्यूशनल और इंडस्ट्रियल बिल्डिंग्स, हॉस्पिटल, स्टेडियम, रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स और अन्य निर्माण गतिविधियों में विशेषज्ञता रखती है। जून 2024 तक इसकी ऑर्डर बुक 1,380.4 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 66 प्रतिशत प्रोजेक्ट रेलवे सेगमेंट से हैं।

ये भी पढ़ें:- फिर होगा पैसा डबल! आ रहा बजाज हाउसिंग फाइनेंस जैसा आईपीओ, कंपनी के साथ जुड़ा HDFC ग्रुप का नाम

कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा 111.96 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों पर और बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

ये भी पढ़ें:- Deepak Builders IPO: 21 अक्टूबर को खुलेगा 260 करोड़ का IPO, लेटेस्ट GMP से कंपनी के कारोबार तक पूरी डिटेल

Deepak Builders & Engineers की वित्तीय स्थिति

Deepak Builders & Engineers India का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023-24 में 19 प्रतिशत बढ़कर 516.74 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 182 प्रतिशत बढ़कर 60.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 106.34 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 14.21 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top