All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP DA Hike: यूपी के 17 लाख कर्मचारियों और टीचर्स को योगी सरकार देगी बड़ी सौगात, 3 फीसदी DA, बोनस के साथ दिवाली के पहले मिल जाएगी सैलरी

Money

UP DA Hike: दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. 3 फीसदी महंगाई भत्ते के साथ ही दिवाली का बोनस मिलने जा रहा है. साथ ही इस बार सैलरी भी दिवाली से पहले खाते में आ जाएगी.

ये भी पढ़ें:- NCR में बसाया जाएगा नया शहर, योगी सरकार से मिली मंजूरी; 80 गांवों की जमीन का अधिग्रहण

लखनऊ. केंद्रीय कर्मचारी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के करीब 17 लाख राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को दिवाली से पहले योगी सरकार बड़ी सौगात दे सकती है. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में तीन फिसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है. बढ़ोत्तरी के बाद कर्मचारियों का डीए 53 फ़ीसदी हो जाएगा. फिलहाल 49 फ़ीसदी महंगाई भत्ता का लाभ कर्मचारियों को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:- बहराइच एनकाउंटर पर गरमाई सियासत, सपा-कांग्रेस ने उठाए सवाल, जानें- अब-तक क्या-क्या हुआ?

सातवां वेतनमान पाने वाले कर्मियों को महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जुलाई 2024 से कर्मियों को मिलेगा. इसके अलावा अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए सरकार दिवाली पर बोनस का भी ऐलान कर सकती है. इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है, जिस पार आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है.

ये भी पढ़ें:-  Kanpur News: हिंदू बन मुस्लिम चला रहा था रेस्टोरेंट, सीएम से शिकायत बाद चला बुलडोजर

30 अक्टूबर को मिल जाएगी सैलरी 
इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली होने की वजह से कर्मचारियों की सैलरी 30 अक्टूबर को निर्गत करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है. वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर, 2 नवंबर को भाई दूज और 3 नवंबर को गोवर्धन पूजा और चित्रगुप्त जयंती के त्योहार को देखते हुए 30 अक्टूबर को ही सैलरी जारी करने का आदेश दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top