World News in Hindi: ब्रिटेन के राजा चाल्स विशेष बुलावे पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. इसके बाद चाल्स का ऑस्ट्रेलिया की संसद में अभिभाषण होना था, जहां उनकी बुरी तरह से किरकिरी हो गई. ऑस्ट्रेलिया की सिनेटर लिडिया थोर्प (Lidia Thorpe) ने उन्हें अच्छे से धो डाला.
ये भी पढ़ें:- डोनाल्ट ट्रंप को राष्ट्रपति बनवाने के लिए एलन मस्क ने खोला खजाना, हर रोज 80000000 रुपये देने का ऐलान
नई दिल्ली. ब्रिटेन के शाही परिवार के बारे में तो आपको पता ही होगा. ये वही परिवार है जिनकी रानी का सिक्का दुनिया भर में चला. भारत भी ब्रिटेन के गुलाम देशों में से एक रह चुका है. आज के युग में ब्रिटेन के इस शाही परिवार का दबदबा केवल उनके अपने देश तक ही सीमित रह गया है. एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया की संसद में ब्रिटेन के किंग चार्ल्स को भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया. वहां, सिनेटर लिडिया थोर्प (Lidia Thorpe) ने उन्हें इतनी खरी खोटी सुना दी कि वो वहां बुरी तरह शर्मिंदा हो गए. वो अपने पूर्वजों की हड्डियां तक ऑस्ट्रेलिया के राजा से मांगने लगी.
लिडिया थोर्प ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत से सांसद हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बड़े राजनैतिक दल से ताल्लुक नहीं रखती हैं. एक निर्दलीय के तौर पर लिडिया थोर्प चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं. एक वक्त था जब ऑस्ट्रेलिया पर भी ब्रिटेन का राज था. लिडिया थोर्प ब्रिटिश राजशाही की सबसे बड़ी विरोधी रही हैं. यही वजह है कि उन्होंने किंग चार्ल्स की ऑस्ट्रेलियाई संसद में जमकर किरकिरी कर दी. लिडिया एक वकील भी हैं और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारों को लेकर वो काफी मुखर भी रहती हैं. थॉर्प लंबे समय से आदिवासी और गैर-आदिवासी ऑस्ट्रेलियाई लोगों के बीच एक संधि की वकालत कर रही हैं, ताकि उनकी स्वायत्तता को मान्यता दी जा सके और ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा जा सके.
ये भी पढ़ें:- Us Election: ट्रंप क्या कमला हैरिस को हरा पाएंगे? जानिए क्या कह रहा है सट्टा बाजार, बदल गया सारा खेल
भाषण खत्म होने के बाद लगाई क्लास
ऑस्ट्रेलियाई संसद में किंग चार्ल्स को प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की सरकार ने भाषण के लिए बुलाया था. भाषण होने तक लिडिया थोर्प चुप रही. जैसे ही उनका भाषण खत्म हुआ लिडिया थोर्प एकदम चिल्ला पड़ी. संसद से बाहर ले जाने से पहले उन्होंने कहा, ‘आप मेरे राजा नहीं हैं. आपने हमारे लोगों का नरसंहार किया. हमें हमारी जमीन वापस दो. आपने हमसे जो चुराया है, वह हमें दे दो. हमारी हड्डियां, हमारी खोपड़ियां, हमारे बच्चे, हमारे लोग.’
ये भी पढ़ें:- विरोध प्रदर्शन से सुलग उठा पाकिस्तान, सरकार ने स्कूलों को ही बंद करने का आदेश दे दिया
लिडिया थोर्प ने बताई वजह
थोरपे ने बाद में स्काई न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि चार्ल्स को ऑस्ट्रेलिया में हुए हजारों नरसंहारों के लिए जवाब देना चाहिए. उनके परिवार के पास अभी भी हमारे पूर्वजों की हमारी हड्डियां और खोपड़ी मौजूद है. चार्ल्स को ऑस्ट्रेलिया में हजारों नरसंहार स्थलों के लिए जवाब देना चाहिए. हम अपनी जमीन वापस चाहते हैं और हम चाहते हैं कि आपका राजा कुछ नेतृत्व दिखाए और हमारे साथ बैठकर एक संधि पर चर्चा करे.