All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

जेवर एयरपोर्ट से न्यू नोएडा तक बनेगा यूपी का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे, ये जिले होंगे कनेक्ट, और आसान होगा सफर

airport

जेवर एयरपोर्ट को रुंधी से चोला तक रेलवे लाइन से जोड़े जाने की योजना है. इस 16 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के बनने से बुलंदशहर समेत यूपी के अन्य जिलों से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:-यूपी में एक हजार रुपये से कम के जूते पर 12 से घटकर 5 प्रतिशत होगा GST, जूता कारोबारियों को म‍िलेगी बड़ी राहत

नई दिल्ली. यूपी सरकार की ओर से मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी मिलने के बाद अब जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को न्यू नोए़डा से जोड़ने वाले 16 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनने का रास्ता भी साफ हो गया है. खास बात है कि इस छोटे-से एक्सप्रेसवे के बनने से बुलंदशहर समेत यूपी के अन्य जिलों से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी. एचटी की खबर के अनुसार, अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट को रुंधी से चोला तक रेलवे लाइन से जोड़े जाने की योजना है, इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेज दिया गया है.

कैसा होगा ये एक्सप्रेसवे

जेवर एयरपोर्ट से न्यू नोएडा के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए यह एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है. यह एक्सप्रेसवे 4 या 6 लेन का होगा. खास बात है कि इस एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से चोला तक रेलवे लाइन के साथ-साथ बनाया जाएगा. मास्टर प्लान-20241 को मंजूरी मिलने के बाद इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रोसेस को तेज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-   क्या होती है शेयर बाजार की मुहूर्त ट्रेडिंग ? 31 या 1 तारीख… दिवाली पर सिर्फ 1 घंटे मिलेगा कमाई का मौका, डेट और टाइम तय

चोला तक रेलवे लाइन के साथ एक्सप्रेसवे बनने से न्यू नोए़डा भी एयरपोर्ट से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा. इसके अलावा, आसपास के जिलों के लोगों को भी बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा. दरअसल इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण एक बड़ी अड़चन थी, लेकिन मास्टर प्लान- 2041 को मंजूरी मिलने के बाद यह परेशानी दूर होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:-   Lakshya Powertech IPO: 190 रु पहुंचा लक्ष्य पावरटेक का GMP, आज होगा अलॉटमेंट फाइनल, ऐसे करें अपना स्टेटस

बता दें कि नोएडा मास्टर प्लान 2041 मुख्य तौर पर दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट सेक्टर के विस्तार पर केंद्रित है, जिसे न्यू नोएडा कहा गया है. इस प्रोजेक्ट में गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों के 80 गांवों से जमीन अधिग्रहण होगा. न्यू नोएडा को करीब 6 लाख निवासियों के रहने के लिए डिज़ाइन किया गया है. हालांकि, 2041 तक यहां आबादी का आंकड़ा 37 लाख तक पहुंच सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top