जागरण संवाददाता, फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने महकमा को और चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जनहित में 23 दारोगा व इंस्पेक्टर बदल दिए। जिसमें बिंदकी इंस्पेक्टर समेत पांच थाना प्रभारियों को हटा दिया गया है, खागा में भी नए कोतवाल को चार्ज दे दिया गया है लेकिन खागा कोतवाल तेजबहादुर सिंह को अभी नहीं हटाया गया है और न ही कहीं चार्ज दिया गया है। कुछ तेज तर्रार उपनिरीक्षकों को भी चार्ज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- दिवाली पर नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो ध्यान दें! रजिस्ट्रेशन पर मिलेगी 20% की छूट, करना होगा ये काम
मीडिया सेल प्रभारी समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बिंदकी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय को प्रभारी एएचटीयू (अवैध मानव व्यापार निवारण इकाई) प्रभारी बनाया है जबकि साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को बिंदकी इंस्पेक्टर बनाया गया है।
हेमंत कुमार मिश्रा को बनाया गया प्रभारी निरीक्षक
किशुनपुर निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा को खागा प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। शहर के ज्वालागंज चौकी प्रभारी एसआइ दिवाकर सिंह को किशुनपुर एसओ बनाया गया है। महिला एसआइ संगीता को शिकायत प्रकोष्ठ से बकेवर एसओ, महिला निरीक्षक कांती सिंह को बकेवर प्रभारी निरीक्षक से महिला थाना प्रभारी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- Toyota Land Cruiser Prado साल 2025 में होगी लॉन्च, हाइब्रिड इंजन समेत मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सरस्वती निगम को नारकोटिक्स सेल प्रभारी, ललौली प्रभारी निरीक्षक बच्चेलाल प्रसाद को खखरेडू प्रभारी निरीक्षक, एसआइ हथगाम एसओ वृंदावन राय को ललौली एसओ भेजा गया है। इसी प्रकार एसआइ अनिकेत भारद्वाज को पुलिस लाइन्स से हथगाम एसओ, एसआइ प्रमोद कुमार मौर्य को वरिष्ठ एसआइ खागा से गाजीपुर एसओ बनाया गया है।
एसआइ गाजीपुर एसओ विनोद कुमार मिश्र को कल्यानपुर एसओ व कल्यानपुर एसओ रमाशंकर सरोज को शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है।निरीक्षक अमित सिंह को एएचटीयू प्रभारी से जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक,एसआइ अभिलाष तिवारी को वरिष्ठ एसआइ सदर कोतवाली से मलवां एसओ, निरीक्षक सुरेश कुमार को औंग प्रभारी निरीक्षक से जाफरगंज प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
एसआइ हनुमान प्रसाद को पुलिस लाइन्स से औंग एसओ, निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी को अपराध शाखा से प्रभारी इंटेलीजेंस विंग की जिम्मेदारी गई है।
ये भी पढ़ें:- Renault Electric Bike: मोटर शो में दिखी रिनॉल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की झलक, कार बनाने वाली कंपनी के टू-व्हीलर की खासियत
महिला निरीक्षक विद्या यादव को प्रभारी इंटेलीजेंस विंग से साइबर थाना, निरीक्षक प्रमोद कुमार राव को खखरेडू प्रभारी निरीक्षक से शिकायत प्रकोष्ठ, एसआइ अनिरुद्ध द्विवेदी को जहानाबाद एसओ से अपराध शाखा, एसआइ शैलेश कुमार को जाफरगंज एसओ से अपराध शाखा व निरीक्षक कृष्णप्रताप सिंह को पुलिस लाइन्स से साइबर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी गई है।
लापरवाही पर आरक्षी निलंबित
एसपी धवल जायसवाल ने ड्यूटी में अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले जाफरगंज थाने में तैनात आरक्षी आशुतोष कुमार को तत्काल प्रभावित से निलंबित कर दिया है। मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आरक्षी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।