All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Zomato ने जारी किया Q2 रिजल्ट, 389% बढ़ा मुनाफा; ₹8500 करोड़ जुटाएगी कंपनी

Zomato Q2 Results: ऑनलाइ फूड एग्रीगेटर जोमैटो ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. रेवेन्यू करीब 69% उछाल के साथ 4799 करोड़ रुपए और प्रॉफिट 389% उछाल के साथ 176 करोड़ रुपए रहा.

ये भी पढ़ें – Paytm Q2 Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, ऑपरेटिंग रेवेन्यू 11% बढ़ा, नतीजों के बाद शेयर में दिखा एक्शन

Zomato Q2 Results: ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म जोमैटो ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. रेवेन्यू करीब 69% उछाल के साथ 4799 करोड़ रुपए रहा जबकि नेट प्रॉफिट 389% उछाल के साथ 176 करोड़ रुपए रहा. हालांकि, तिमाही आधार पर रिजल्ट कमजोर रहा है. जून तिमाही का नेट प्रॉफिट 253 करोड़ रुपए था जबकि रेवेन्यू 4206 करोड़ रुपए था. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 20 पैसे रही जो जून तिमाही में 29 पैसे प्रति शेयर था. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को हर शेयर पर 4 पैसे की कमाई हुई थी.

ये भी पढ़ें – करोड़पतियों की बढ़ती संख्या: भारत में टैक्स फाइलिंग का नया दौर

Zomato Q2 Result Updates

शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि EBITDA यानी ऑपरेटिंग आधार पर सितंबर तिमाही में Zomato को 226 करोड़ रुपए का लाभ हुआ, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में उसे 47 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. आज यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 256 रुपए पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें – दिवाली से पहले बिना दुकान के खूब चलता ये धंधा, दिल्ली के इन थोक बाजार से खरीदो सस्ता सामान, फुटकर में खूब बेचो

8500 करोड़ रुपए की फंड रेजिंग

Zomato के बोर्ड ने 8500 करोड़ रुपए की फंड रेजिंग का फैसला किया है जो QIB के जरिए किया जाएगा. कंपनी के पास 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कैश है. बता दें कि SWIGGY का भी आईपीओ बाजार में आ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top