Amit Shah Birthday : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जन्मदिन पर देश के 6.5 करोड़ परिवारों की जिंदगी बदलने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि डेयरी उद्योग से जुड़े इन परिवारों को जल्द ही सहकारी क्षेत्र में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- अब घंटों नहीं मिनटों में दिल्ली से पहुंचेंगे पानीपत और अलवर! नमो भारत को सरकार की हरी झंडी, जानिए कब से होगी शुरुआत
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के मौके पर करोड़ों परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के करीब 6.5 करोड़ परिवारों को अभी उनकी मेहनत का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे परिवारों की जिंदगी बदलने के लिए जल्द उन्हें सहकारी क्षेत्र में शामिल किया जाएगा.
अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि दूध उत्पादन से जुड़े 6.5 करोड़ ग्रामीण परिवार सहकारी क्षेत्र के दायरे से बाहर हैं और उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण उन्हें शोषण का सामना करना पड़ रहा है. डेयरी कारोबार से जुड़े आठ करोड़ ग्रामीण परिवारों में केवल 1.5 करोड़ ही सहकारी क्षेत्र का हिस्सा हैं. उन्होंने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) से यह सुनिश्चित करने को कहा कि डेयरी से जुड़े लोगों को उनके उत्पाद का पूरा मूल्य मिले.
ये भी पढ़ें:- रहने-खाने में बड़े- बड़ों की ढीली हो जाती है जेब! डिफेंस कॉलोनी से लेकर मॉडल टाउन तक, ये हैं दिल्ली के सबसे महंगे इलाके
क्या है उनकी प्लानिंग
केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने एनडीडीबी के हीरक जयंती वर्ष और अमूल कोऑपरेटिव के संस्थापक त्रिभुवनदास पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात के आणंद में एक समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज आठ करोड़ ग्रामीण परिवार प्रतिदिन दूध का उत्पादन करते हैं, लेकिन केवल 1.5 करोड़ ही सहकारी क्षेत्र से जुड़े हैं. इसका मतलब है कि बाकी 6.5 करोड़ का अब भी शोषण हो रहा है. उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और कई बार तो उन्हें दूध फेंकना पड़ता है.
हर हाल में हो आदेश का पालन
उन्होंने कहा कि हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि सभी आठ करोड़ किसानों को सहकारी क्षेत्र के जरिये उनकी मेहनत का पूरा मूल्य मिले और एनडीडीबी को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. शाह ने कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के संस्थापक और एनडीडीबी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले त्रिभुवनदास पटेल को श्रद्धांजलि दी. कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ को अमूल डेयरी के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें:- इंतजार खत्म, सिंगापुर, दुबई और स्विट्जरलैंड…जेवर एयरपोर्ट से विदेशों के लिए जल्द उड़ेंगे विमान, आ गई ट्रायल रन की डेट
किसान मालिक हों तो…
गांधीनगर के सांसद अमित शाह ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने 1964 में अमूल का दौरा किया था और फैसला किया था कि देशभर के किसानों को इस विचार, अवधारणा और सफल प्रयोग से लाभ मिलेगा. इसके बाद आणंद में एनडीडीबी की स्थापना हुई. शाह ने कहा कि अमूल और एनडीडीबी के उत्पादों में मिलावट नहीं होती है, क्योंकि इन संगठनों के मालिक किसान हैं. हमारा उद्देश्य इस तरह के प्रयासों से देशभर के किसानों को लाभ दिलाना है.