Lakshya Powertech IPO Listing: इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म लक्ष्य पावरटेक के 180 रुपये के शेयर आज NSE SME पर 342.00 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। इसका मतलब हुआ कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Lakshya Powertech Listing Gain) मिला है। लिस्टिंग के बाद शेयरों की तेजी और बढ़ी और उछलकर यह अपर सर्किट पर चला गया। फिलहाल यह 359.10 रुपये (Lakshya Powertech Share Price) पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है। एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 15 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों का हिस्सा तो 590 गुना से अधिक भरा था।
ये भी पढ़ें:- Hyundai IPO: सही साबित हुए खतरा भांपकर दूर रहने वाले छोटे निवेशक, फ्लॉप हुआ सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर
Lakshya Powertech IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
लक्ष्य पावरटेक का ₹49.91 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16-18 अक्टूबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 573.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 212.18 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1,117.75 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 590.26 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 27,72,800 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।