ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने एक नया स्टार्टअप (Startup) शुरू किया है. इस स्टार्टअप का नाम है कॉन्टिन्यू (Continue), जो हेल्थ और वेलनेस पर फोकस करने के लिए बनाया गया है. इस स्टार्टअप के रजिस्ट्रेशन की खबरें सामने आते ही चर्चा शुरू हो गई कि जोमैटो अब नए सेगमेंट में एंट्री ले रहा है.
ये भी पढ़ें :- अडानी की इस कंपनी को मिला सेबी से नोटिस, क्या है मामला, समझें
जोमैटो का नहीं है कॉन्टिन्यू स्टार्टअप
कॉन्टिन्यू स्टार्टअप शुरू होने की खबरों पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि जोमैटो किसी भी नए सेगमेंट में एंट्री नहीं ले रहा है. जोमैटो अपने मौजूदा चार सेगमेंट पर ही फोकस करना रहेगा, जो फूड डिलीवरी, ब्लिंकइट, हाइपरप्योर और डिस्ट्रिक्ट हैं.
ये भी पढ़ें :- पेटीएम को मिली गुड न्यूज, NPCI से कंपनी को मिली नए यूजर्स जोड़ने के लिए मंजूरी
दीपिदंर गोयल ने भी किया सोशल मीडिया पोस्ट
खुद दीपिंदर गोयल ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कहा कि यह उनका निजी स्टार्टअप है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा- ‘अभी तक कॉन्टिन्यू मेरी व्यक्तिगत हेल्थ और वेलनेस टीम है, जिसकी फंडिंग पूरी तरह से मैंने की है. यह मुझे अपने टॉप लेवल के प्रदर्शन को बनाए रखने से जुड़े मुद्दों पर नजर रखती है और शोध करती है.’
ये भी पढ़ें :- Gold Price Today: दिवाली से पहले सस्ता हुआ सोना, गोल्ड के दाम में आई गिरावट, चेक करें 23 अक्टूबर का रेट
दीपिंदर गोयल ने कहा कि कांटिन्यू टीम के साथ समय बिताना उनके लिए जिम जाने जैसा है. इससे वह डॉक्टरों के पास जाने से बच जाते हैं. उन्होंने कहा- ‘हम नई चीजें बना रहे हैं, हमारे पास कुछ नई जानकारियां हैं. हमने जो कुछ भी पाया है, अगर हम उसके पीछे के पर्याप्त सबूत इकट्ठा करने में सक्षम हुए तो एक दिन हम दुनिया के साथ इसे साझा करना चाहेंगे.’