Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर 40.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर 7% तक गिरा है। सालभर में यह शेयर 150% तक चढ़ गया। पिछले साल 23 अक्टूबर को इस शेयर की कीमत 16 रुपये थी। बता दें कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि रिलायंस पावर लिमिटेड के बोर्ड मेंबर की बैठक 26 अक्टूबर को तय किया गया है। इसमें अन्य बातों के अलावा, तिमाही और छमाही के लिए अनऑडिटेड फाइनेंस रिजल्ट (स्टैंडअलोन और समेकित दोनों) पर विचार और अप्रूवल किया जाएगा। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का समापन 30 सितम्बर 2024 को हुआ।
ये भी पढ़ें :- Explainer: जेल की कोठरी में नहीं, अपने घर पर मजे से सजा काटेंगे अपराधी? जानिये क्या है ‘वर्चुअल प्रिजन’
LIC का है बड़ा दांव
रिलायंस पावर के शेयर पर एलआईसी का भी बड़ा दांव है। एलआईसी के पास कंपनी के 10,26,59,304 शेयर हैं। यह 2.56 फीसदी हिस्सेदारी है। बता दें कि हाल ही में रिलायंस समूह की कंपनियां – रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और रिलायंस पावर लिमिटेड 17,600 करोड़ रुपये की फंड जुटाने और जीरो कर्ज की स्थिति के साथ अपनी बढ़ोतरी स्ट्रैटेजिक को क्रियान्वित करने के लिए तैयार हैं। दोनों कंपनियों ने इक्विटी शेयरों के तरजीही इश्यू के जरिए पिछले दो सप्ताह में 4,500 करोड़ रुपये और प्रसिद्ध वैश्विक निवेश कंपनी वर्डे पार्टनर्स से इक्विटी से जुड़े दीर्घकालिक एफसीसीबी के जरिए 7,100 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है। इनकी परिपक्वता अवधि 10 वर्ष है और ब्याज दर पांच प्रतिशत है।