All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update: ‘दाना’ तूफान पहुंचा इन राज्यों के करीब, भारी बारिश के बीच ट्रेनें रद्द और स्कूलों की हो गई छुट्‌टी

weather

चक्रवाती तूफान दाना पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तट के करीब पहुंच गया है. ओड़िशा और पश्चिम बगाल के कई जिलों सुबह से ही मध्यम से तेज बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक तट से टकराने के बाद भारी से अति भारी बारिश होगी और हवाएं 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इस दौरान कमजोर कंस्टक्शन, सड़कों पर लगे होर्डिंग्स, टीन से बने छप्परों को भारी नुकसान हो सकता है. पेड़ों के गिरने और उखड़ने से भी नुकसान की आशंका है. 

ये भी पढ़ें :- SBI Life Q2 Results: मुनाफा 39% बढ़ा, ग्रॉस प्रीमियम आय में उछाल; लेकिन स्टॉक पर क्यों आई निगेटिव राय?

दाना तूफान को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में लोकल ट्रेनों के अलावा वहां से गुजरने या वहां से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल या आंशिक रूप से रद्द किया गया है. वहीं इन राज्यों की कई उड़नें रद्द की गई हैं और कई प्रभावित हो सकती हैं. तूफान और भारी बारिश को देखते हुए इन राज्यों के कई जिलों में स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है. वहीं ओड़िशा के 14 जिलों में 10 लाख लोगों को और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें :- Zomato फाउंडर Deepinder Goyal ने शुरू किया नया Startup! नाम है Continue, जानिए क्या करता है

मौसम विभाग के ताजा अपडेट में रेड अलर्ट

उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के तटिय इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दाना तूफान पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है. ये तूफान आज यानी 24 अक्टूबर को पारादीप (ओडिशा) से लगभग 210 किमी दक्षिण पूर्व, धामरा (ओडिशा) से 240 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 310 किमी दक्षिण, में केंद्रित है. 

इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और 24 की मध्य रात्रि से 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में भितरकनिका और धामरा (ओडिशा) के करीब पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों तक पहुंचने की संभावना है. यहां 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे तक हवा की गति होने की प्रबल संभावना है.

दाना के प्रभाव से बंगाल के तटीय जिलों में आज यानी गुरुवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. इन इलाकों में हवाएं भी चल रही हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- Explainer: जेल की कोठरी में नहीं, अपने घर पर मजे से सजा काटेंगे अपराधी? जानिये क्या है ‘वर्चुअल प्रिजन’

इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक  दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर, झारग्राम, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों के अलग-अलग स्थानों 24 और 25 अक्टूबर के बीच भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं ओड़िशा के भद्रक, बालासोर, जाजपुर, कटक, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और पुरी  में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति बढ़ भी सकती है. बताया जा रहा है कि  तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ जाने से बालासोर, भद्रक, भीतरकनिका और पुरी के कुछ इलाकों में सड़कों का परिचालन रुक गया है. 

ये भी पढ़ें :- Cyclone ‘दाना’ के चलते Railway ने रद्द कीं 103 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें ये लिस्ट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top