Diwali 2024 Holidays: छत्तीसगढ़ में बच्चों के स्कूलों के लिए 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक छह दिनों का अवकाश घोषित किया गया है.
Diwali 2024 Holidays: दिवाली पर यूपी और बिहार समेत ज्यादातर राज्यों में छुट्टी की घोषणा हो गई है. किसी राज्य में 31 अक्तूबर तो किसी में एक नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं बच्चों के स्कूल कई राज्यों में एक हफ्ते तक बंद रहेंगे. पर सबसे ज्यादा लोगों उत्सुकता है छत्तीसगढ़ को लेकर जहां 6 दिन की छुट्टी रहेगी. वहीं दोनों रविवार को मिला दें तो बच्चों के लिए 8 दिन की छुट्टी हो जा रही है.
ये भी पढ़ें :-श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद: हिंदू पक्ष को मिली बड़ी जीत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
दिल्ली में एक दिन अवकाश
दिल्ली में 1 नवंबर को दिवाली की छुट्टी का ऐलान किया गया है. हालांकि, बच्चों के लिए 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक की स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.
यूपी और बिहार में कितने दिन छुट्टी
यूपी सरकार के आदेश के अनुसार 31 अक्तूबर को दिवाली मनाई जाएगी. वहीं 2 गोवर्धन पूजा की छुट्टी रहेगी. 3 नवंबर को बाई दूज मनाया जाएगा. पर एक नवंबर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है कि इस दिन छुट्टी रहेगी या नहीं.
बिहार में इस बार दिवाली पर 2 दिन की छुट्टी दी गई है. 1 नवंबर और 2 नवंबर को यहां छुट्टी रहेगी. इसके साथ ही छठ पूजा के लिए भी छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें :- अब भूल जाइए मालदीव…क्योंकि राजस्थान में हैं बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, यहां देखने को मिलेंगे 100 खूबसूरत आईलैंड
अन्य राज्यों का हाल
महाराष्ट्र में दिवाली पर दो दिन की छुट्टी रहती है. 1 और 2 नवंबर को सरकारी दफ्तरों में छुट्टी है. बच्चों के लिए स्कूलों में दिवाली से पहले और बाद में 7 से 10 दिन का अवकाश हो सकता है.
-तमिलनाडु में 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को
-गुजरात में दिवाली पर 3 दिन की छुट्टी घोषित की गई है.
-पश्चिम बंगाल में 1 और 2 नवंबर को दिवाली की छुट्टी रहेगी
-मध्य प्रदेश में 2 दिन की छुट्टी है, 1 और 2 नवंबर को
-राजस्थान में 3 दिन की छुट्टी दी गई है. 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर
-हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, ओडिशा में 1 से 2 दिन की छुट्टी है
-छत्तीसगढ़ में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिनों की छुट्टी दी गई है