Afcons Infrastructure IPO: इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज Shapoorji Pallonji Group की कंपनी Afcons Infrastructure Ltd. का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक आज यानी 25 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक एफ़कॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में पैसा लगा पाएंगे। इस आईपीओ में कंपनी फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों माध्यम से शेयरों की पेशकश कर रही है। 5430 करोड़ के इश्यू साइज के इस आईपीओ के जीएमपी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। चलिए जानते हैं।
ये भी पढ़ें :- ₹40 में मिल रहा ₹275 वाला यह पावर शेयर, अब खरीदने की लूट, LIC के पास कंपनी के 10 करोड़ शेयर
Afcons Infrastructure IPO Price Band
कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 440-463 रुपये तय किया है। ओएफएस के जरिए कंपनी ने 9.03 करोड़ शेयर की पेशकश की है जिसके जारिए कंपनी 4,180 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके अलावा कंपनी ने फ्रेश इश्यू के जरिए 2.7 करोड़ शेयरों की पेशकश की है और कंपनी इसके जरिए 1,250 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
Afcons Infrastructure IPO Lot Size
कंपनी ने 32 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया है। इस हिसाब से निवेशकों को न्यूनतम 14,080 रुपये का निवेश करना होगा।
ये भी पढ़ें :- Usha Financial Services IPO 24 अक्टूबर से खुलेगा, जानें प्राइस बैंड, जीएमपी सहित इस इश्यू के बारे में 10 खास बातें
Afcons Infrastructure IPO Registrar
इस आईपीओ का रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।
Afcons Infrastructure Latest GMP
ग्रे मार्केट प्रीमियम को ट्रैक करने वाली विभिन्न वेबसाइटों के मुताबिक कंपनी का आज का जीएमपी 60 रुपये है। इस हिसाब से कंपनी का स्टॉक BSE, NSE पर 12.96% के प्रीमियम यानी 523 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
ये भी पढ़ें :- Bajaj Finance Share: Q2 नतीजों के बाद 5% भागा शेयर, ब्रोकरेज है बुलिश, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसी रहेगी स्टॉक की चाल
Afcons Infrastructure के बारे में
1959 में निगमित, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 60 साल से अधिक समय के साथ शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की एक इंफ्रा इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। 30 सितंबर 2023 तक, कंपनी ने 15 देशों में 522.20 बिलियन रुपये के कुल ऐतिहासिक एक्सीक्यूट कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू के साथ 76 प्रोजेक्ट पूरी की है। 30 सितंबर, 2023 तक, कंपनी के पास 13 देशों में 67 एक्टिव प्रोजेक्ट हैं, जिनकी कुल ऑर्डर बुक 348.88 बिलियन रुपये है। कंपनी विश्व स्तर पर एशिया, अफ्रीका और मीडिल ईस्ट में मौजूद है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। ET NOW Swadesh अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।