PM Mudra Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लिमिट मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी. इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया को जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत, ताकतवर देशों के बीच भारत ने बताई पते की बात, वर्ल्ड से मांगी मदद
नई दिल्ली. दिवाली से पहले मोदी सरकार ने देश के कारोबारियों को खुशखबरी दी है. सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन की लिमिट तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये कर दी है. वित्त मंत्रालय ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय बजट में इसका ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें:- दिवाली मुहुर्त मे शुरू करें अपना बिजनेस, केन्द्र सरकार की इस योजना से मिल रहा 50 लाख तक का लोन,
लोन की लिमिट में बढ़ोतरी का मकसद उभरते हुए कारोबारियों की मदद करना है, ताकि उनके पास ज्यादा फंड का विकल्प उपलब्ध हो. सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा था, ‘उन उद्यमियों के लिए मुद्रा लोन की लिमिट मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी, जिन्होंने ‘तरुण’ कैटेगरी के तहत पहले कर्ज लिया और उसे सफलतापूर्वक चुकाया है.’
ये भी पढ़ें:- EPFO में बड़े बदलाव की तैयारी, बढ़ सकता है VPF ब्याज में टैक्स फ्री लिमिट, जानें डिटेल
नई लोन कैटेगरी ‘तरुण प्लस’ खास तौर पर उन उद्यमियों के लिए है, जिन्होंने ‘तरुण’ कैटेगरी के तहत पहले लोन लिया है और अब सफलतापूर्वक लोन का भुगतान कर दिया है. इसके अलावा, 20 लाख रुपये तक का लोन क्रेडिट गारंटी फंड फॉर माइक्रो यूनिट्स (CGFMU) के तहत दिया जाएगा, जो उद्यमिता के मजबूत इको-सिस्टम को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
साल 2015 में शुरू हुई थी मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) पेश की थी. इसका मकसद नॉन-कॉरपोरेट, नॉन-एग्रीकल्चर स्मॉल और माइक्रो आंत्रप्रेन्योर्स को इनकम-जनरेटिंग गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपये तक का आसान और कोलैटरल-फ्री माइक्रो क्रेडिट उपलब्ध कराना है. मौजूदा योजना के तहत बैंक 3 अलग-अलग कैटेगरी- शिशु (50,000 रुपये तक), किशोर (50,000 रुपये से 5 लाख रुपये के बीच) और तरुण (10 लाख रुपये) के तहत 10 लाख रुपये तक का कोलैटरल-फ्री लोन मुहैया कराते हैं.