All for Joomla All for Webmasters
खेल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान, जानें किसे मिला मौका

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या-संजू सैमसन के अलावा युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, और कर्नाटक के तेज गेंदबाज विशाक विजयकुमार और पंजाब के बल्लेबाज रमनदीप सिंह भी मौजूद रहेंगे। तेज गेंदबाज मयंक यादव चोटिल हैं और रिहैबिलिटेशन के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में हैं। दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और आंध्र के आलराउंडर नीतीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया।

ये भी पढ़ें– केएल राहुल ने ठुकराया LSG का ऑफर, आईपीएल 2025 ऑक्शन में ले सकते हैं भाग

नितीश रेड्डी, हर्षित राणा और अभिमन्यु ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका मिला है। । बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए केएल राहुल को टीम में बरकरार रखा गया है, राहुल को पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर चुना गया। स्पिनर अक्षर पटेल टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि कुलदीप यादव कमर की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे।

ये भी पढ़ें– Explainer: क्रिकेट, हॉकी, कुश्ती, शूटिंग, बैडमिंटन… कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाए गए भारत के फेवरेट खेल, कहीं कोई साजिश तो…

मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव अनफिट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी टीम में नहीं हैं। शमी लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं। हाल ही में वह एनसीए में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे लेकिन फिर चोटिल हो गए थे। जबकि कुलदीप यादव को कमर की चोट के लिए लंबे समय तक रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुनी गई टीम से अक्षर पटेल को बाहर कर दिया गया है। पुणे में चल रहे टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें– IND vs NZ: पहले ही सेशन में अश्विन ने रचा इतिहास, अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से मचाया तहलका

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान, यश दयाल

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top