All for Joomla All for Webmasters
समाचार

इस प्रदूषित शहर के सामने दिल्ली भी फेल, AQI जान UP वाले पकड़ लेंगे माथा, जान लें टॉप 10 पॉल्यूटेड सिटी

pollution

देश के प्रदूषित शहरों की लिस्ट आ गई है. जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे कि आपकी दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर नहीं है. दिल्ली की हवा में शनिवार को काफी सुधार दर्ज की गई. देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली से मात्र 82 किलोमीटर दूर स्थित है.

ये भी पढ़ें:- सर्दी-जुकाम, सिर दर्द और शुगर में ऐसे ही ने लें दवा, जांच में 49 मेडिसिन निकली घटिया; चार निकली नकलीं

Poor Air Quality: ठंड आते हैं धुंध बढ़ जाती है. धुंध की वजह से प्रदूषण का भी स्तर बढ़ने लगता है. इसके वजह से हवाओं की क्वालिटी में बेतहाशा गिरावट आती है. इसी मौसम में दिल्ली की हवाएं भी दमघोंटू हो जाती हैं. अभी पिछले हफ्ते दिल्ली की एक्यूआई 400 पार कर गई थी. हालांकि, दिल्ली की हवा में काफी सुधार हुआ है. शनिवार तक दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में 6ठे नंबर पर पहुंच गई थी. लेकिन, पहले पायदान पर देश के जिस शहर की हवा बेहद खराब बनी हुई है उसका नाम काफी चौंकाने वाला है. जी… दिल्ली से मात्र 82 किलोमीटर दूर यह शहर है.

लगातार चार दिन तक दिल्ली के लोगों को दमघोंटने वाली हवा में सांस लेने के बाद राहत मिली है. शनिवार को दिल्ली की एक्यूआई सुधर कर 274 पर पहुंच गई है. वही, शनिवार को जिस शहर की हवा सबसे खराब दर्ज की गई वह उत्तर प्रदेश का हापुड़ जिला है. Aqui.in ने शनिवार को देश के सबसे प्रदूषित जिलों की लिस्ट जारी की. इसमें हापुड़ की एक्यूआई 317 दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली इस लिस्ट में 6ठे नंबर पर रही.

ये भी पढ़ें:- Aadhaar Card Age Proof: किसी की उम्र निर्धारित करने के लिए आधार कार्ड वैध दस्तावेज नहीं… सुप्रीम कोर्ट का आदेश

AQI.in की लिस्ट में देखें टॉप प्रदूषित शहर.

एक्यूआई डॉट इन ने शनिवार को देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है.

ये भी पढ़ें:- Weather Update 26 October: आसमान साफ लेकिन… गर्म-सर्द के बीच कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने बताया

यह लिस्ट इस प्रकार है-

शहर           एक्यूआई

  • हापुड़           317
  • मेरठ            316
  • अहमदाबाद  305
  • मेहसाना       293
  • गांधीनगर     286
  • नई दिल्ली     274
  • धोल्का         273
  • बुलंदशहर    268
  • मुजफ्फरनगर 263
  • सोनीपत        261

दिल्ली के हवा में सुधार
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि प्रदूषण के ‘हॉटस्पॉट’ क्षेत्रों में इसके स्रोतों की पहचान ड्रोन कैमरों की जा रही है. उन्होंने दिल्ली के हवा में सुधार के बाद बताया कि वायु गुणवत्ता में हाल में सुधार आया है, जिसका श्रेय तेज हवाओं को जाता है. उन्होंने कहा, ‘बारिश के बाद हवाओं के रुख में अचानक बदलाव आया है. हालांकि हवाओं के रूख की वजह से ही शहर में प्रदूषण के स्तर में अस्थायी वृद्धि हुई थी. लेकिन, अब तेज हवाएं हवा को साफ करने में मदद कर रही हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top