आजकल बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. क्रेडिट कार्ड बहुत ही काम की चीज है. इससे आप इमरजेंसी में खरीदारी कर सकते है. साथ में क्रेडिट कार्ड में पेमेंट करने पर कई ऑफर और डिस्काउंट भी मिलते हैं. यही कारण हैं कि आजकल बहुत से लोग शॉपिंग करने के लिए क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ लोगों ने क्रेडिट कार्ड को लेकर बहुत सी गलतफहमियां भी पाल रखी हैं. आज हम उन्हीं गलतफहमियां के ऊपर बात करने वाले हैं. आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले Colgate ने दी 2400% डिविडेंड की सौगात, नोट करें रिकॉर्ड डेट, Q2 में 16% बढ़ा मुनाफा
नए क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट स्कोर को नुकसान
कई लोगों का मानना है कि नया क्रेडिट कार्ड खरीदने से क्रेडिट स्कोर को नुकसान होता है. दरअसल, नया क्रेडिट कार्ड खरीदने पर हार्ड क्रेडिट पूछताछ की जाती है. ऐसे में बहुत सारे एप्लीकेशन आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकते हैं लेकिन यह ज्यादा अंकों को प्रभावित नहीं करते हैं. अगर आप एक सही क्रेडिट कार्ड खरीद रहे हैं, तो आपकी नई कार्ड की पेमेंट हिस्ट्री इसकी जल्दी ही भरपाई कर देगी.
ये भी पढ़ें:- रिलायंस इंडस्ट्रीज दे रही है 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री, फायदा लेने के लिए आज ही खरीदना होगा शेयर
ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से नुकसान
कई लोगों का मानना है कि एक ही क्रेडिट कार्ड रखना चाहिए. एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना आपके खर्चे को बढ़ा सकता है. लेकिन यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप क्रेडिट कार्ड को कैसे यूज करते हैं. एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने से आप आपातकालीन स्थिति में दूसरे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी कर दिए नए रेट, जानिए अब कितने रुपये में बिक रहा है डीजल-पेट्रोल
सालाना शुल्क वाले क्रेडिट कार्ड को बेकार मानना
लोग यह भी सोचते हैं सालाना शुल्क वाले क्रेडिट कार्ड बेकार होते हैं लेकिन ऐसे कार्ड में आपको ज्यादा सुविधाएं दी जाती हैं. ये सुविधाएं क्रेडिट कार्ड की फीस से ज्यादा होती हैं.