Yes Bank Share Price: यस बैंक के लिए पिछले 5 कारोबारी दिन अच्छे नहीं रहे हैं। इस दौरान प्राइवेट बैंक के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। एनएसई में यस बैंक के शेयरों का भाव 21.50 रुपये से घटकर 19.50 रुपये के लेवल पर आ गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार यस बैंक के शेयरों में यह बिकवाली तिमाही नतीजों दबाव की वजह से देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन फ्लैट ही रहने वाला है। एक्सपर्ट्स के अनुसार डिपॉजिट बहुत शानदार ना होने की वजह से ग्रोथ रेट धीमा रह सकता है।
ये भी पढ़ें :- शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों के ₹10 लाख करोड़ स्वाहा, मार्केट में किस वजह से आई सुनामी?
यस बैंक का क्या है टारगेट प्राइस?
शेयर बाजारों में यस बैंक के प्रदर्शन पर Spark Capital के एवीपी चंद्रकांत ने कहा, “यस बैंक के शेयरों में कुछ सत्रों के दौरान बिकवाली देखने को मिल सकती है। अगर आपके पास यस बैंक के शेयर हैं तो उस होल्ड करने की सलाह दी जाती है। स्टॉप लॉस 16.90 रुपये है। स्टॉक आने वाले समय में 23 रुपये से 24.80 रुपये तक जा सकता है।”
ये भी पढ़ें :- IPO GMP Alert: खुल गया Shapoorji Pallonji Group की कंपनी का ऑफर, इस दिन तक लगा सकेंगे पैसा
यस बैंक का पहली तिमाही में कैसा था प्रदर्शन?
कंपनी ने पहली तिमाही में घोषित किए परिणाम में बताया था कि सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 46.49 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से जून 2024 के दौरान यस बैंक को 502.43 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 342.52 करोड़ रुपये रहा है। पहली तिमाही में यस बैंक की आय 17.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 8918.14 करोड़ रुपये रहा था।
ये भी पढ़ें :- Share Market: दिवाली से पहले बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 80 हजार से फिसला, निवेशकों के 10 लाख करोड़ डूबे
जुलाई में मूडीज ने रेटिंग को स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटिव कर दिया था। वहीं, इक्रा ने A निगेटिव से A कर दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)