Delhi Metro Travel Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए DMRC ने भी मेंट्रो में ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. अब ट्रेनों के अंदर सिर्फ 50% बैठने की क्षमता के साथ यात्रा की इंजाजत मिलेगी.
Delhi Metro Travel Guidelines: दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण की वजह से कई पाबंदियां लगा गईं हैं. केजरीवाल सरकार ने येलो अलर्ट (Yellow alert in delhi) जारी कर दिया है. लगभग लॉकडाउन जैसी पाबंदियां ही लगाई गई हैं. इसके चलते DMRC की तरफ से भी मेट्रो में ट्रेवल करने वालों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. (Metro Travel Guidelines) कोविड-19 के नए दिशा-निर्देशों के मद्देनजर ट्रेनों के अंदर केवल 50% बैठने की क्षमता के साथ यात्रा की इंजाजत मिलेगी. किसी भी यात्री को ट्रेन में खड़े होने की इजाजत नहीं होगी.
मेट्रो में मिल सकती है भीड़
बता दें दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों में अब एंट्री और एग्जिट के लिए सिर्फ 62% गेट खुलेंगे. डीएमआरसी का कहना है कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जो आदेश जारी किए गए हैं, उसका लोगों को कड़ाई से पालन करना होगा. इसके लिए हो सकता है लोगों को लंभी लाइनों का सामना करना पड़ सकता है.
कुछ ही मेट्रो के खुलेंगे गेट
गाइडलाइंस के मुताबिक, अब से लेकर अगले आदेश तक दिल्ली मेट्रो के 712 मेट्रो गेट्स की जगह अब सिर्फ 444 गेट ही खुले रहेंगे. स्टेशनों पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट होंगे.
क्यों लगाया जाता है Yellow Alert?
दिल्ली में ‘Yellow Alert’ तब जारी किया जाता है जब कोरोना संक्रमण (Corona virus cases) दर लगातार दो दिनों तक 0.5 फीसदी से अधिक रहती है. येलो अलर्ट के दौरान भी काफी सख्ती बरती जाती है. ‘येलो’ अलर्ट (Delhi mini lockdown guidelines) के तहत नाइट कर्फ्यू लगाना, स्कूलों तथा कॉलेजों को बंद करना, गैर जरूरी सामान की दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों तथा सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे उपाय आते हैं.