साइबर ठगी के शिकार होने पर देरी से शिकायत करना भारी पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला वाराणसी के हुकुलगंज क्षेत्र में सामने आया है। यहां वृद्धा से साइबर जालसाजों ने 15 अक्तूबर को 32.40 लाख रुपये हड़पे थे। लेकिन मामले में देरी से शिकायत दर्ज कराने के चलते तफ्तीश में अड़चन आ रही है।
ये भी पढ़ें :- Petrol-Diesel Price: जारी हो गईं डीजल-पेट्रोल की ताजा कीमतें, जानिए अब क्या हो गए हैं रेट्स!
वाराणसी जिले के हुकुलगंज क्षेत्र की वृद्धा को डिजिटल अरेस्ट कर 32 लाख 40 हजार रुपये हड़पने के मामले में सात दिन की देरी से की गई शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस की जांच में बाधक बन रही है। फर्जी नाम-पते पर लिए गए जिन मोबाइल नंबर से वृद्धा के पास कॉल आई थी, वह सब अब इस्तेमाल में नहीं है। इसी तरह से फर्जी नाम-पते पर खोले गए जिन खातों में पैसे का लेनदेन किया गया था, वह भी खाली हो गए हैं।
ये भी पढ़ें :- IDFC First Bank Q2 Results: शुद्ध मुनाफे में 73% की बड़ी गिरावट, शेयर भी इस साल 25% लुढ़का
ऐसे में साइबर फ्रॉड की इस घटना के 12वें दिन भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली रहे। पुलिस सर्विलांस और डिजिटल फुट प्रिंट की मदद से साइबर जालसाजों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। हुकुलगंज क्षेत्र की 67 वर्षीय नीना कौरा के व्हाट्स एप नंबर पर गत 15 अक्तूबर को जालसाज ने वीडियो कॉल कर खुद को मुंबई के अंधेरी थाने का थानाध्यक्ष बताया।
ये भी पढ़ें :- विंड और सोलर एनर्जी से पावर प्रोड्यूस करने वाली ACME Solar Holdings Limited लाएगी 3000 करोड़ रुपये का IPO
उसने कहा कि आप द्वारा सिंगापुर भेजे गए कूरियर में फर्जी पासपोर्ट और 140 ग्राम एमडीएमए है। इसलिए मुकदमा दर्ज आपको गिरफ्तार करने का आदेश हुआ है। फिर उसने फर्जी सीबीआई अधिकारी को कॉल ट्रांसफर कर बात करने को कहा। उसने भी वीडियो कॉल पर वृद्धा को उन्हें और उनके परिवार को लेकर इतना धमकाया कि वह डर गईं। फिर, उसने कहा कि आप अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दीजिए। इसके लिए भेजे जा रहे अकाउंट नंबर में तत्काल अपने बैंक खाते का सारा पैसा ट्रांसफर कर दीजिए। 24 घंटे में सारा पैसा वापस हो जाएगा। इस पर नीना कौरा बैंक जाकर 32.40 लाख रुपये आरटीजीएस कर दिए। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को आपबीती सुनाई और 21 अक्तूबर को साइबर क्राइम पुलिस थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें :- महंगाई कर रही त्योहार का मजा किरकिरा, पॉम ऑयल हुआ 37 फीसदी महंगा, सरसों और सोयाबीन तेल के भी चढ़े तेवर
ऐसे फोन से घबराएं नहीं, तत्काल शिकायत करें
साइबर क्राइम एक्सपर्ट श्याम लाल गुप्ता ने कहा कि पहली बात तो कूरियर पकड़े जाने या गिरफ्तारी वारंट या सीबीआई या आरबीआई बताते हुए फोन आए तो घबराने की कोई बात नहीं है। अनजान वीडियो कॉल रिसीव न करें। इसके बावजूद यदि साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाएं तो 1930 नंबर या www.cybercrime.gov.in पर या साइबर क्राइम थाने जाकर तत्काल शिकायत करें। शिकायत करने में जितनी जल्दी करेंगे, कार्रवाई में उतनी ही सहूलियत मिलेगी।