मधेपुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी में ‘सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत कहा जा रहा था कि इसमें 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल सकती है, साथ ही सरकार सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए सब्सिडी भी देगी। यह सब्सिडी की रकम 78,000 रुपए तक होगी। अब इस स्कीम के तहत नया अपडेट सामने आया है। सरकार ‘पीएम सूर्य घर योजना’ के तहत जल्द से जल्द सब्सिडी देने के लिए काम कर रही है। इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह सब्सिडी अब एक हफ्ते के भीतर मिल जाया करेगा।
ये भी पढ़ें:-Google Pay से झटपट लोन: जानिए कैसे पाएं ₹1 लाख तक की मदद
वरदान साबित होगा ‘सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’
केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत तमाम कंपनियां अपने उत्पादों को बाजार में उतार रही है। इसके तहत घरों और दफ्तरों की छतों के लिए ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ और पीएम-कुसुम योजना जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं के अनुरूप सोलर ऑन-ग्रिड इनवर्टर, सोलर हाइब्रिड इनवर्टर, सोलर माइक्रो इनवर्टर, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और सोलर पंप कंट्रोलर की अपनी इनोवेटिव और उच्च तकनीक वाली नई सीरीज कंपनियों ने उतारी है।
ये भी पढ़ें:- SBI MF Powerhouse: एसबीआई स्मॉल कैप फंड बना रिटर्न का पावरहाउस, SIP पर 7 गुना से ज्यादा रिटर्न, 18 गुना बढ़ा लंपसम निवेश
रिन्यूएबल एनर्जी से किसानों को मदद
रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी उत्पादों से किसानों को सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करके आर्थिक रूप से सशक्त होने में मदद मिलेगी। सर्वोटेक के फाउंडर और एमडी रमन भाटिया का कहना है कि केन्द्र सरकार की इस योजना से न केवल कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करते हैं, बल्कि सस्टेनेबल ग्रोथ को भी बढ़ावा देते हैं। रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक ग्लोबल लीडर के रूप में देश भविष्य को गति देने में सबसे आगे हैं। रमन भाटिया ने कहा कि केन्द्र सरकार की इस योजना से रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी।
ये भी पढ़ें:- इन रिटायर्ड कर्मचारियों की हो जाएगी मौज, सरकार देगी 20 फीसदी ज्यादा पेंशन
1 करोड़ 30 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
फरवरी से सितंबर तक योजना में सब्सिडी के लिए 18 लाख आवेदन किए जा चुके हैं और 1.30 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त प्रदान की जाए। इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाए जाते हैं, जिन पर सरकार सब्सिडी देती है। इससे बिजली बिल में कमी आती है। साथ ही आप ज्यादा बिजली उत्पादित करके सरकार को भी बेच सकते हैं।