All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

वाइफ भूल जाएगी सब फॉरेन-वॉरेन, IRCTC लाया ऐसा पैकेज जिसके आगे मालदीव फेल

IRCTC Andaman Tour Package: रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी अंडमान की बजट फ्रेंडली ट्रिप ले आया है. आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज की शुरुआत कहां से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें:- Festive Season की बदौलत बढ़ेगी देश की अर्थव्यवस्था? जानिए क्या है RBI Bulletin का इशारा

नई दिल्ली. फॉरेन ट्रिप का स्वैग ही कुछ अलग है. विदेश यात्रा करना सबकी बकेट लिस्ट में शामिल होता है. लेकिन कुछ इसे पूरा कर पाते हैं और कुछ नहीं. विदेश यात्रा का प्लान करते समय सबसे बड़ी चिंता पैसों की होती है. अगर आप बजट की वजह से वाइफ के साथ विदेश यात्रा पर नहीं जा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, आज हम आपको भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) के उस पैकेज के बारे में बता रहे हैं, जिसके आगे मालदीव भी फेल हो जाएगा.

बता दें कि आईआरसीटीसी कपल्स के लिए भी एक बेहतर पैकेज लेकर आया है. इसमें यात्रियों को दिल्ली से अंडमान तक जाने के लिए हवाई सफर कराया जाएगा. ये पैकेज 5 रात और 6 दिन का रहेगा. इस यात्रा में पर्यटकों को पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, नील द्वीप, कोव बीच, रॉस आईसलैंड आदि घूमने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- क्‍यों जरूरी है हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी में OPD कवर? नहीं लिया तो रहेंगे घाटे में

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Amazing Andaman Ex Delhi (NDA13)
कितने दिन का होगा टूर- 5 रात और 6 दिन
प्रस्थान करने की तारीख- 22 नवंबर, 2024 / 9 दिसंबर, 2024
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
होटल कैटेगरी- थ्री स्टार
क्लास- कंफर्ट

ये भी पढ़ें:- Train Cancelled: दक्षिण रेलवे ने इस रूट की ट्रेनें की कैंसिल, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट

कितना होगा खर्च?
पैकेज का खर्च ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 67,600 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको 87,600 रुपये खर्च करने होंगे. दो लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 69,400 रुपये है. वहीं 3 लोगों  के साथ प्रति व्यक्ति किराया 67,600 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top