All for Joomla All for Webmasters
समाचार

SBI को ग्लोबल फाइनेंस की तरफ से मिला बड़ा खिताब, जानिए क्यों दिया गया है ये पुरस्कार

SBI

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक को एक बड़ा खिताब मिला है. यह खिताब अमेरिका की ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका की तरफ से मिला है. ग्लोबल फाइनेंस ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को 2024 के लिए भारत का सबसे अच्छा यानी सर्वश्रेष्ठ बैंक घोषित किया है. भारत के बैंक को इतना बड़ा खिताब मिलना किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें:- Ayushman Card: 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मंगलवार से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना! इनके लिए U-WIN पोर्टल भी होगा लॉन्च

यह खिताब वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ (IMF) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के इतर आयोजित अपने 31वें वार्षिक सर्वश्रेष्ठ बैंक पुरस्कार समारोह में मिला. इसी कार्यक्रम में ग्लोबल फाइनेंस ने 2024 के लिए भारतीय स्टेट बैंक को भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंक के रूप में मान्यता दी. 

ये भी पढ़ें:- ‘कोई भी जांच एजेंसी फोन पर नहीं करती पूछताछ’, डिजिटल अरेस्ट पर PM ने दी बड़ी सीख

क्यों दिया गया SBI को ये पुरस्कार?

भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि एसबीआई के चेयरमैन सी एस सेट्टी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया. बैंक को यह पुरस्कार यूं ही नहीं मिला, बल्कि उसकी तरफ से दी जा रही असाधारण सेवाएं देने के लिए दिया गया है. साथ ही बैंक ने अपने ग्राहकों का विश्वास जीतकर देशभर में वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता भी दिखाई है और यह भी बैंक के लिए अच्छी बात साबित हुई है. 

ये भी पढ़ें:- पीएम सूर्य घर योजना: 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 78000 तक सब्सिडी, एक हफ्ते में मिलेगा लाभ

दशकों से ग्लोबल फाइनेंस के सर्वश्रेष्ठ बैंक पुरस्कारों ने दुनिया के वित्तीय संस्थानों के मूल्यांकन के लिए विश्वसनीय मानक स्थापित किए हैं. इससे वे कॉरपोरेट निर्णय लेने वालों के लिए महत्वपूर्ण बन गए हैं, खासकर जब वैश्विक अर्थव्यवस्था गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top