All for Joomla All for Webmasters
बिहार

बिहार में कैसे मिलता है बिजली का नया कनेक्शन, कितने रुपये करने पड़ते हैं जमा?

Smart Meter

Bihar New Electricity Connection: अब लगभग बिहार में सभी जगहों पर बिजली की व्यवस्था हो चुकी है. जिसके भी घर बिजली का कनेक्शन है. वहां तक बिहार सरकार बिजली पहुंचा रही है. हालांकि कुछ लोग अभी भी ऐसे हो सकते हैं. जिन्होंने बिजली का कनेक्शन ना लिया हो. ऐसे लोगों के घरों तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंच पाई है.

ये भी पढ़ें:- Google Pay से झटपट लोन: जानिए कैसे पाएं ₹1 लाख तक की मदद

अगर आप बिहार में रहते हैं. और नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं. तो अब आपके लिए प्रोसेस काफी आसान हो चुका है. आप इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. किस तरह कर सकते हैं बिहार में नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन और क्या होगी इसके लिए फीस चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी. 

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

अगर आप बिहार में रहते हैं और बिजली के नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं. तो आप उस विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके अंदर आपका क्षेत्र आता है. नए बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अगर आप बिहार के उत्तर क्षेत्र इलाके में रहते है. तो फिर आपको इसके लिए North Bihar Power Distribution Authority में अप्लाई करना होगा.

ये भी पढ़ें:- Home Loan Festive Offers: दीवाली पर घर खरीदने के लिए लोन लेने का है प्लान, अप्लाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

वहीं अगर आप बिहार के दक्षिण क्षेत्र में रहते है तो इसके लिए आपको South Bihar Power Distribution Authority की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना होगा. North Bihar Power Distribution Authority में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nbpdcl.co.in/(S(hzsiebe2zthnrzintzfbnlic))/frmhome.aspx पर जाना होगा. तो वहीं South Bihar Power Distribution Authority के लिए https://SBPDCL.co.in पर जाकर नए कनेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा. 

कितना देना होगा नए कनेक्शन के लिए चार्ज?

बिहार में अगर आप नया घरेलू कनेक्शन लगवाते हैं तो 1kw के लिए आपको 2000 रुपये तक का चार्ज देना पड़ सकता है. किलोवाट के हिसाब से आपका अमाउंट बढ़ता जाएगा. तो वहीं अगर आप कमर्शियल कनेक्शन लेते हैं तो उसके लिए आपको और ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. वहीं अगर आप बीपीएल कार्ड धारक है तो आपको इसमें छूट मिल सकती है. बता दें यह अनुमानित रेट है. 

ये भी पढ़ें:- SBI MF Powerhouse: एसबीआई स्मॉल कैप फंड बना रिटर्न का पावरहाउस, SIP पर 7 गुना से ज्यादा रिटर्न, 18 गुना बढ़ा लंपसम निवेश

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

बिहार में नया बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी चाहिए होंगे. इनमें एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आइडी. तो वहीं आईडी प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड या अन्य कोई सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top