Swiggy IPO: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपने IPO वैल्यूएशन टारगेट को फिर से घटाकर 11.3 अरब डॉलर कर दिया है। यह 15 अरब डॉलर के शुरुआती लक्ष्य से 25% कम है। बाजार में उतार-चढ़ाव और हुंडई इंडिया के शेयरों की निराशाजनक शुरुआत से सेंटिमेंट प्रभावित हुआ है। रॉयटर्स की रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से यह बात कही गई है।
ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: आईपीओ मार्केट में धमाकेदार रहेगा नवंबर, स्विगी-एनटीपीसी समेत दिग्गज कंपनियां लेंगी एंट्री
ब्लैकरॉक और कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) 1.4 अरब डॉलर के स्विगी IPO में निवेश करेंगे। भारतीय शेयरों में लगातार चार हफ्तों से गिरावट आ रही है, जो अगस्त 2023 के बाद से सबसे लंबी गिरावट है। बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स लगातार विदेशी बिकवाली के कारण 27 सितंबर को दर्ज की गई रिकॉर्ड ऊंचाई से 8% से अधिक नीचे है।
ये भी पढ़ें– ICICI Bank के स्टॉक में मिल सकता है 27% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने 1600 रुपये तक का दिया टारगेट
खराब IPO नहीं चाहती है Swiggy
स्विगी में सॉफ्टबैंक और प्रोसस का भी पैसा लगा हुआ है। रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया कि एक सोर्स के मुताबिक, स्विगी 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के चलते छाई वैश्विक अनिश्चितता के बीच आने वाले अपने IPO के लिए ठंडे रिस्पॉन्स से बचना चाहती थी। इसलिए निवेशकों के परामर्श से वैल्यूएशन में कटौती करने का फैसला किया। कहा जा रहा है कि स्विगी खराब IPO नहीं चाहती है।
इनवेस्को की अगुवाई में साल 2022 में अंतिम फंडिंग राउंड में स्विगी की वैल्यूएशन 10.7 अरब डॉलर आंकी गई थी। हाल की अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत का IPO बाजार उत्साहपूर्ण रहा है। इस वर्ष अब तक लगभग 270 कंपनियों ने IPO से 12.57 अरब डॉलर जुटाए हैं, जो 2023 में जुटाए गए 7.4 अरब डॉलर से कहीं अधिक है।
ये भी पढ़ें– ज्वेलरी कंपनी का दिवाली बोनस, 1 शेयर पर मिलेंगे 9 शेयर फ्री, 2 साल में 2061% दिया रिटर्न
6 नवंबर को खुल सकता है IPO
स्विगी IPO 6 नवंबर को खुलकर 8 नवंबर को बंद हो सकता है। एंकर निवेशकों के लिए यह 5 नवंबर को खुल सकता है। स्विगी के मुख्य निवेशक प्रॉसस (32% हिस्सेदारी), सॉफ्टबैंक (8% हिस्सेदारी) और एक्सेल (6% हिस्सेदारी) हैं, जबकि अन्य शेयरधारकों में एलिवेशन कैपिटल, DST ग्लोबल, टेनसेंट, कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA), GIC सिंगापुर आदि शामिल हैं।