उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक शख्स ने नशे में अपने पड़ोसी के पालतू कुत्ते को गोली मार दी, जिससे वह मर गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें:–लाखों राशन कार्ड धारकों को लगेगा झटका, तीन महीने से राशन नहीं लेने वालों पर होगा यह एक्शन
मिर्जापुर जिले के भिलगौर गांव में पड़ोसी ने पालतू कुत्ते को गोली मार दी। इससे कुत्ता मर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर लाइसेंसी बंदूक कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना शनिवार को देर रात में हुई।
यह है मामला
जिगना थाने के भिलगौर गांव निवासी संतोष सिंह ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि पड़ोसी भीम सिंह ने शनिवार की रात करीब 10 बजे लाइसेंसी बंदूक से उनके पालतू कुत्ते को गोली मार दी। इससे कुत्ता मर गया। जब पूछने गए तो गोली मारने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी भीम सिंह को पकड़कर लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में ले लिया।
ये भी पढ़ें:–Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा है बेहतर रिटर्न, निवेश से पहले चेक करें पूरी लिस्ट
क्या बोली पुलिसथानाध्यक्ष शैलेश कुमार राय ने बताया कि कुत्ते को गोली मारे जाने के मामले में भीम सिंह पर जानवर को मारने आदि समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी पर शराब के नशे में कुत्ते को गोली मारने का आरोप है। बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है।