नई दिल्ली: सोमवार को शेयर बाजार में Waaree Energies IPO की लिस्टिंग हुई. एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 69.7% का प्रीमियम पर 2,550 रुपये पर हुई है. हालांकि लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. Waaree Energies के शेयर 10 प्रतिशत गिरकर 2,294.5 रुपये पर आ गए.
ये भी पढ़ें :- Swiggy का 27 देशों में नई सर्विस, विदेश में बैठ भारत के परिवार के लिए करें ऑर्डर
प्रॉफिट बुकिंग से आई गिरावट
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट में वेल्थ की प्रमुख शिवानी न्याती ने कहा, “वारी एनर्जीज लिमिटेड ने मजबूत लिस्टिंग की, जो कंपनी की विकास क्षमता और इकोनॉमी स्टेबिल्टी में निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है. निवेशक यहां आंशिक प्रॉफिट बुक करने पर विचार कर सकते हैं, और जो लोग इसे लॉन्ग टर्म के लिए रखना चाहते हैं, वे 2000 का स्टॉपलॉस रख सकते हैं.”
ये भी पढ़ें:- Home Loan Festive Offers: दीवाली पर घर खरीदने के लिए लोन लेने का है प्लान, अप्लाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
आईपीओ को निवेशकों का मिला था भारी समर्थन
वारी एनर्जीज आईपीओ ने अपने निवेशकों को पहले दिन लगभग 70 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 81 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्टिंग होने की संभावना जताई जा रही थी. कंपनी ने 4321 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह पब्लिक ऑफर लेकर आई थी, जिसे निवेशकों का भरपूर समर्थन मिला है.इस आईपीओ को 2.41 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में 208 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में 62 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. वहीं, कुल सब्सक्रिप्शन 76 गुना रहा.
ये भी पढ़ें:- SBI MF Powerhouse: एसबीआई स्मॉल कैप फंड बना रिटर्न का पावरहाउस, SIP पर 7 गुना से ज्यादा रिटर्न, 18 गुना बढ़ा लंपसम निवेश
PB सोलर की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर
कंपनी ने आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग प्रमुख पहलों के लिए करने का प्रस्ताव किया है, जिसमें ओडिशा में सिल्लियां, वेफर्स, सौर सेल और पीवी मॉड्यूल के लिए 6 गीगावाट (जीडब्ल्यू) विनिर्माण सुविधा स्थापित करना, साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों का समर्थन करना शामिल है. वारी एनर्जीज भारत में सोलर पीवी मॉड्यूल की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है , जिसकी जून 2024 तक कुल स्थापित क्षमता 12 गीगावॉट है. फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए, कंपनी के पास भारत में सभी डोमैस्टिक सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर के बीच दूसरी सबसे अच्छी परिचालन आय थी.