Kerala Temple Blast: केरल के कासरगोड जिले में एक मंदिर में पटाखों के हादसे में कम से कम 154 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है.
Kerala Temple Firecracker Explosion: केरल के कासरगोड जिले में एक मंदिर में पटाखों के हादसे में कम से कम 154 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है. यह घटना अंजूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में सोमवार आधी रात के बाद हुई, जब 1500 से अधिक लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में शामिल होने के लिए मंदिर में एकत्र थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब पटाखों से उठी चिंगारी मंदिर के एक कमरे में रखे अन्य पटाखों पर गिर गई, जिससे विस्फोट हो गया.
ये भी पढ़ें :- Diwali Weather Update: दिवाली पर कहीं बारिश मजा ना कर दे किरकिरा, दिल्ली, बिहार-UP में कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD का अलर्ट
विस्फोट में 154 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर
अधिकारियों के अनुसार, एक व्यक्ति की हालत नाजुक है और आठ गंभीर रूप से घायल हैं. कुल मिलाकर 154 लोग इस विस्फोट और उसके बाद भगदड़ में घायल हुए हैं, जबकि 8 लोगों की हालत गंभीर है. इनमें से 97 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. बताया गया है कि मंदिर प्रबंधन ने त्योहार के लिए लगभग 25,000 रुपये के हल्के पटाखे रखे थे, जो मंगलवार रात को समाप्त होना था.
ये भी पढ़ें :- Noida Authority: घर खरीदार से बिल्डर 10% से ज्यादा एडवांस पेमेंट नहीं ले पाएंगे, फ्लैट खरीदते वक्त सेल एग्रीमेंट के नियम बदले
घटना में घायल महिला ने बताया कितनी भयावह थी घटना
इस घटना में घायल एक युवती ने बताया कि चिंगारी पटाखों के कमरे में गिरते ही सब लोग भागने लगे. उसने कहा, ‘मैं और कुछ अन्य लोग गिर पड़े और हमें चोटें आईं, लेकिन मेरी बहन सुरक्षित बच गई.’ स्थानीय विधायक एम. राजगोपाल ने इस घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ कहा और जिला कलेक्टर से बात की. उन्होंने बताया कि पटाखे हल्के थे, लेकिन चिंगारी दूसरे पटाखों पर गिर गई, जिससे हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें :- कोल्हापुर-अहमदाबाद के बीच आज से शुरू हुई नई डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस, ये एयरलाइन दे रही शानदार लॉन्चिंग ऑफर्स
कासरगोड सांसद राजमोहन उन्नीथन ने बताया कि आधी रात के बाद त्योहार का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि मंदिर प्रबंधन ने पटाखे फोड़ने के लिए अनिवार्य लाइसेंस नहीं लिया था.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)