All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Afcons Infrastructure IPO Latest GMP: निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स! पैसा लगाने का आखिरी दिन

ipo (1)

Afcons Infrastructure IPO: एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आईपीओ ने 25 अक्टूबर 2024 को प्राइमरी मार्केट में दस्तक दी थी। ये पब्लिक ऑफर 25 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 29 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा। इसका मतलब है कि Afcons Infrastructure IPO Subscription आज शाम को समाप्त हो रहा है और निवेशकों के पास ₹5,430 करोड़ के पब्लिक ऑफर के लिए अप्लाई करने के लिए सिर्फ़ एक दिन है।

इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग कंपनी Afcons Infrastructure IPO को निवेशकों से बेहद सुस्त प्रतिक्रिया मिली है। अब तक इस ऑफर के लिए निवेशकों का रेस्पॉन्स बेहद ठंडा रहा है। Afcons Infrastructure IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस के अनुसार, बुक बिल्ड ऑफ़र पहले दो दिनों में केवल 0.36 गुना सब्सक्राइब हुआ। 28 अक्टूबर, 2024 (दूसरे दिन) तक रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 0.36 गुना, QIB में 0.08 गुना और NII श्रेणी में 0.72 गुना सब्सक्राइब किया गया।

ये भी पढ़ें :- आने वाला है एक और बड़ा IPO, NTPC Green Energy को SEBI से मिल गई मंजूरी; पढ़ें डीटेल

Afcons Infrastructure IPO Details

Afcons Infrastructure IPO का प्राइसबैंड ₹440 से ₹463 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। बुक बिल्ड इश्यू नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है। अप्लाई करने के लिए न्यूनतम लॉट साइज 32 शेयर है। रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम राशि ₹14,816 है।

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ 5,430.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू 2.7 करोड़ शेयरों के नए इश्यू और 9.03 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश यानी OFS है।

ये भी पढ़ें :- Swiggy ने फिर घटाया IPO वैल्यूएशन टारगेट, अब किया 11.3 अरब डॉलर; BlackRock और CPPIB करेंगे इनवेस्ट

Afcons Infrastructure IPO Subscription DATES

Afcons Infrastructure IPO 25 अक्टूबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 29 अक्टूबर, 2024 को बंद हो जाएगा।

Afcons Infrastructure IPO Allotment

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के लिए अलॉटमेंट बुधवार, 30 अक्टूबर, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

Afcons Infrastructure IPO Listing Date

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ BSE, NSE पर लिस्ट होगा। लिस्टिंग की संभावित डेट सोमवार, 4 नवंबर, 2024 तय की गई है।

ये भी पढ़ें :- शेयर बाजार में 70% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद Waaree Energies में भारी गिरावट, 10% टूट गए शेयर

Afcons Infrastructure: क्या करती है कंपनी?

1959 में स्थापित एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड शापूरजी पल्लोनजी समूह की इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है। 30 सितंबर 2023 तक, कंपनी ने 15 देशों में 76 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। ET NOW Swadesh अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top