All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिवाली पर गांव जाना है, रेलवे चला रहा है 250 स्पेशल ट्रेन, यहां देखिए पूरी सूची

Diwali Special Train List: आज धनतेरस का त्योहार है। इसके बाद दिवाली और छठ पूजा। इस अवसर पर गांव जाने वालों की रेलवे स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। दो दिन पहले दिवाली की भीड़ में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ भी मच गई थी। इसमें कई लोग घायल हुए थे। इसी को देखते हुए रेलवे ने दिवाली के लिए आज यानी मंगलवार से और स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यहां जानिए पूरी बात।

ये भी पढ़ें :- 29 अक्टूबर की सुबह-सुबह मिल गई राहत! सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर का हाल

250 से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेन

रेल मंत्रालय का कहना है कि इस दिवाली और छठ पूजा के लिए 250 से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसकी शुरुआत आज यानी मंगलवार, 29 अक्टूबर हो जाएगी7 आज ही 120 से ज़्यादा ट्रेनें चलेंगी। इनमें से लगभग 40 ट्रेनों का ऑपरेशन मुंबई डिवीजन द्वारा किया जाएगा। इनमें से 22 ट्रेनें विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोकप्रिय स्थलों तक जाएंगी।

ट्रेनों में कई अतिरिक्त कोच जोड़े गए

भारतीय रेलवे के अनुसार स्पेशल ट्रेनों के अलावा नियमित ट्रेनों में भी अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं। दरअसल, त्योहारी भीड़ और यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए रेलवे लोकल लेवल पर ट्रेनों में कई अतिरिक्त कोच जोड़ रहा है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक की ओर से बताया गया है, ‘यह इस व्यस्त समय के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।’

ये भी पढ़ें :- PNB Q2 Results: दोगुने से अधिक हो गया PNB का प्रॉफिट, जुलाई-सितंबर तिमाही में पहुंचा 4306 करोड़ रु, ब्याज इनकम भी बढ़ी

हर बड़े स्टेशन पर सतर्क है प्रशासन

आपको याद होगा कि कई साल पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छठ से पहले हादसा हो गया था। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। इसे देखते हुए इस बार उत्तर रेलवे समेत लगभग हर जोनल रेलवे में बड़े स्टेशनों पर विशेष निगरानी की जा रही है। यही नहीं, ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची पर हर रोज वास्तविक समय में जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें :- 29 अक्टूबर की सुबह-सुबह मिल गई राहत! सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर का हाल

पूर्व रेलवे ने भी बढ़ाई स्पेशल ट्रेन की संख्या

पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा के मुताबिक इस साल विशेष ट्रेनों की संख्या 33 से बढ़ाकर 50 कर दी है। मित्रा ने बतरया, ‘पूर्व रेलवे इस त्योहारी सीजन – दिवाली और छठ के लिए पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक ट्रेनें चला रहा है। पिछले साल विशेष ट्रेनों की संख्या 33 थी, जो इस साल बढ़कर 50 हो गई है।’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top