Akasa Air: हाल में ही देश में एयरलाइन को बम से उड़ाने की धमकी लगातार आ रही है. इसी बीच छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार (27 अक्टूबर) को हैरान करने वाला मामला सामना आया है.
ये भी पढ़ें :- 29 अक्टूबर की सुबह-सुबह मिल गई राहत! सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर का हाल
दरअसल, एक व्यक्ति ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक जवाब को धमकी देते हए कहा था कि अगर विमान उड़ान भरेगा तो कोई भी यात्री जिंदा नहीं बचेगा. बाद में जब जांच की गई तो पता चला कि युवक झूठ बोल रहा था. इस वजह से विमान को उड़ाने भरने में भी देर हो गई.
जानें क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें :- LIC Housing Finance के मुनाफे में 12 फीसदी उछाल, आय में भी हुई बढ़ोतरी, फोकस में रखेगा स्टॉक
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 52 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ मलिक के रूप में हुई है. आरोपी रविवार सुबह श्रीनगर जाने के लिए अकासा एयर की फ्लाइट QP 1637 में सवार होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. हालांकि, एयरपोर्ट पहुंचने पर उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उसे एहसास हुआ कि वह अपनी हालत के कारण फ्लाइट में सवार नहीं हो पाएगा.
इसके बाद उसने बोर्डिंग गेट तैनात सुरक्षाकर्मी को ढंकी देते हए कहा कि ये विमान उड़ना नहीं चाहिए. अगर यह विमान उड़ता है तो कोई भी नहीं बचेगा. सुरक्षाकर्मी तुरंत इसकी सूचना आगे दी. इसके बाद विमान की जांच की गई तो कुछ भी नहीं मिला. इस वजह से विमान उड़ान भरने में 90 मिनट लेट हो गया.
ये भी पढ़ें :- PNB Q2 Results: दोगुने से अधिक हो गया PNB का प्रॉफिट, जुलाई-सितंबर तिमाही में पहुंचा 4306 करोड़ रु, ब्याज इनकम भी बढ़ी
‘काले जादू के वश में था’
CISF ने जब मोहम्मद यूसुफ मलिक से पूछताछ की तो उसने कहा कि वो काले जादू के प्रभाव में था. अधिकारियों ने उसके बैग की भी जांच की, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला मलिक की भारी सांसों को देखते हुए, हवाई अड्डे के चिकित्सा कर्मचारियों को बुलाया गया.
इस दौरान जांच में पाया गया कि उसका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है. मलिक के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी), 353(1)(बी) (जनता में भय या चिंता पैदा करने के इरादे से किए गए कार्य) और 125 (मानव जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालने वाले लापरवाह कार्य) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.