All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Diwali पर बस ने कर दिया ‘बे’बस, कई रूट्स पर फ्लाइट से महंगा स्लीपर बसों का किराया

bus

Diwali 2024: दिल्ली से सटे नोएडा से लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर जाने वाली स्लीपर बसों का किराया देखकर आप चौंक जाएंगे.

ये भी पढ़ें :-Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या में जलेंगे सवा लाख गो दीप, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम करेगी दीपों की गिनती

Diwali 2024: देशभर में 31 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. त्योहार पर यात्रियों की भीड़ से निपटने से लिए भारतीय रेल की तरफ से पुख्ता तैयारी की गई है, लेकिन फिर भी लोगों को ट्रेनों में सीटें नहीं मिल पा रही हैं. स्टेशन पर यात्रियों का ऐसा हुजूम है, जिसे देखकर आप डर ही जाएंगे. दिवाली और छठ पूजा के लिए लोग तीन महीने पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन सीमित सीट की वजह से बिहार और यूपी जाने वाली सारी ट्रेनों की टिकटें काउंटर खुलते ही खत्म हो जाती हैं. त्योहार पर घर जाना तो जरूरी है, ऐसे में लोगों के पास सिर्फ बस का विकल्प ही बचता है.

मनमाना पैसा वसूल रहे निजी बस मालिक

देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा से यूपी और बिहार के कई शहरों के लिए रोजाना सैंकड़ों बसें चलती हैं. त्योहार के सीजन में इन बसों का भी बुरा हाल है. स्लीपर बस वाले यात्रियों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ रूट्स पर तो बस की टिकट फ्लाइट्स से भी महंगी है. रोडवेज की बसों में भी भीड़ से बुरा हाल है. इसके साथ-साथ सीटें भी आरामदायक नहीं हैं. ऐसे में लोग स्लीपर बस से यात्रा का विकल्प तलाश रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- केरल के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान धमाका, 150 से ज्यादा घायल; 8 लोगों की हालत गंभीर

हवाई जहाज से महंगा किराया

इन स्लीपर बसों में सफर करने के लिए आपको निश्चित तौर पर अपनी जेब कटवानी पड़ेगी, क्योंकि इन बसों का किराया फ्लाइट्स के किराए को भी मात दे रहा है. 30 अक्टूबर को चलने वाली निजी बसों का किराया कई रूट्स पर हवाई जहाज से भी ज्यादा वसूला जा रहा है. लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग बसों और फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट पर आम दिनों के मुकाबले किराये में 10 गुना तक की वृद्धि देखने को मिल रही है.

आसमान छू रही टिकटों की कीमत

कहां से कहां तकबस का किरायाहवाई जहाज का किरायातारीख
नोएडा से लखनऊ7000 रुपये6000 रुपये30 अक्टूबर
नोएडा से प्रयागराज7319 रुपये7299 रुपये30 अक्टूबर
नोएडा से गोरखपुर5550 रुपये5595 रुपये30 अक्टूबर

ये भी पढ़ें :- Rojgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 से ज्यादा कैंडीडेट्स को दी सरकारी नौकरी, दिए ज्वाइनिंग लेटर

इन रूट्स पर फ्लाइट से महंगी बस

इसका अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि नोएडा से लखनऊ जाने के लिए निजी बस का किराया 7 हजार रुपये वसूला जा रहा है. वहीं, अगर फ्लाइट्स की बात की जाए तो दिल्ली से उसका किराया 6,000 रुपये से ही शुरू हो जाता है. ऐसा ही नजारा आपको प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, बरेली, झांसी, देहरादून जाने वाली बसों में भी दिखेगा. नोएडा से प्रयागराज तक बस का किराया 7319 रुपये है. वहीं, हवाई जहाज की बात करें तो उसका किराया 7299 रुपये से शुरू है. वहीं, नोएडा से गोरखपुर तक का फ्लाइट्स का किराया 5995 रुपये है. वहीं, स्लीपर बस का किराया 5550 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top