दीपावली के त्यौहार के अवसर पर गुरुवार (31 अक्तूबर) को दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी। इस बात की जानकारी बुधवार को डीएमआरसी की तरफ से एक प्रेस नोट जारी करते हुए दी गई। साथ डीएमआरसी की तरफ से यह भी बताया गया कि दिवाली के दिन मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों पर नियमित समय से सामान्य रूप से चलेंगी।
ये भी पढ़ें :- Diwali पर बस ने कर दिया ‘बे’बस, कई रूट्स पर फ्लाइट से महंगा स्लीपर बसों का किराया
साथ ही त्यौहारी मौसम को देखते हुए यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और भीड़भाड़ कम रखने के लिए दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे भी लगाएंगी। इस बात जानकारी देते हुए अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने लोगों से अनुरोध किया है कि यातायात और प्रदूषण से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
ये भी पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या में जलेंगे सवा लाख गो दीप, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम करेगी दीपों की गिनती
डीएमआरसी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो सभी यात्रियों के लिए सुगम और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।’ अधिकारियों के अनुसार मेट्रो की ट्रेनों के दिन में करीब 4,000 फेरे होते हैं।
ये भी पढ़ें :-Rule Change: 1 नवंबर से बदल जाएगा UPI पेमेंट, होंगे ये 2 बड़े बदलाव, Google Pay, PhonePe और Paytm यूजर्स दें ध्यान
उधर दिल्ली पुलिस ने दिवाली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में 20 अक्टूबर को सीआरपीएफ स्कूल की चाहरदीवारी के बाहर विस्फोट होने के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट जारी है।