All for Joomla All for Webmasters
खेल

टीम इंडिया में मचा कोहराम, भिड़ गए कोच और कप्तान, रोहित शर्मा-गौतम गंभीर में पड़ी फूटः रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बुलंदियों पर नजर आ रही भारतीय क्रिकेट टीम और इसके स्टार खिलाड़ी अचानक फिसड्डी नजर आने लगे हैं. टी20 फॉर्मेट में तो टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन जारी है, लेकिन वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी वनडे और टेस्ट टीम में भी खेल रहे हैं और इन दोनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार गिरने लगा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज में मिली हार ने सबको चौंका दिया है और अब इसी चौंकाने वाले प्रदर्शन के बीच एक सनसनीखेज रिपोर्ट आई है. ये रिपोर्ट टीम इंडिया के अंदर चल रही हलचल को लेकर है, जिसमें दावा किया गया है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर में फूट पड़ गई है और दोनों के बीच टीम चलाने को लेकर बहस हो गई है.

ये भी पढ़ें:- भारत की मार ने संन्यास लेने को मजबूर किया… ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज का कबूलनामा, 2021 में जिताया था टी20 वर्ल्ड कप

रोहित-गंभीर में इन कारणों से विवाद- रिपोर्ट

ये सनसनीखेज दावा एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट में किया गया है. ये रिपोर्ट मुंबई में भारत-न्यूजीलैंड के बीच 1 नवंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से 2 दिन पहले आई है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित और गंभीर के बीच टीम में फैसले लेने को लेकर और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर मतभेद होने लगे हैं. इतना ही नहीं, ये भी दावा किया गया है कि दोनों के बीच कुछ मौकों पर जोरदार बहस भी हुई है. गंभीर को जुलाई में ही टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया था.

रिपोर्ट में टीम इंडिया के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि रोहित और गंभीर के बीच इस विवाद की बड़ी वजह कई तरह के फैसले हैं. इसके मुताबिक, गौतम गंभीर कई तरह के फैसले ले रहे हैं जो कप्तान रोहित शर्मा को पसंद नहीं आ रहे हैं और इसे लेकर उन दोनों के बीच काफी बहस हुई है. दोनों के बीच विवाद की असली जड़ ये है कि दोनों ही दिग्गज अपने-अपने हिसाब से टीम चलाना चाहते हैं. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से रोहित शर्मा की नहीं चल रही है क्योंकि गंभीर अपने फैसलों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इसमें बताया गया है कि रोहित मनमुताबिक फैसले नहीं ले पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-  IPL Retention 2025: लखनऊ सुपर जाएंट्स और केएल राहुल में हुआ ब्रेकअप? स्टार प्लेयर के फैसले ने चौंकाया

इस वजह से खुश नहीं गंभीर

वहीं टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर भी बहस हो रही है. खास तौर पर वनडे और टेस्ट टीम का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है, क्योंकि इन्हीं दोंनों फॉर्मेट में रोहित कप्तान हैं और उनके अलावा कुछ सीनियर खिलाड़ी भी टीम में हैं. टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और अब टेस्ट में न्यूजीलैंड ने धूल चटाई है. बताया गया है कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कोच गंभीर खुश नहीं हैं क्योंकि वो लगातार फेल हो रहे हैं. गंभीर चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी सही प्रदर्शन करें या फिर टीम से बाहर हो जाएं. उनका ये भी मानना है कि टी20 में तो टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन वनडे और टेस्ट में नहीं कर रही है और इससे गंभीर पर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-  IPL Retention 2025: आईपीएल में फिर होगी धोनी की आतिशबाजी, CSK ने तय किए ये 5 नाम! रिटेंशन पर आया बड़ा अपडेट

बंट गई टीम इंडिया?

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि विवाद सामने आने के बाद से कई सीनियर खिलाड़ियों ने भी रोहित का पक्ष लिया है. इस तरह टीम अब 3 गुटों में बंट गई है, जिसमें रोहित शर्मा समेत कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी कोच गंभीर के साथ खड़े हैं. इनके अलावा भी एक छोटा हिस्सा उन खिलाड़ियों का है जो किसी भी गुट का हिस्सा नहीं हैं. अब ये सारे दावे कितने सच हैं, ये आने वाले वक्त में पता चलेगा. हालांकि, इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट में कोच और कप्तान की लड़ाई की घटनाएं हुई हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top