Stuart Binny: हांग कांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट (Hong Kong Cricket Sixes Tournament) में भारत का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारत को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:-WI vs ENG: 8 छक्के… 5 चौके, 94 रन की विस्फोटक पारी खेलकर बल्लेबाज ने अकेले पलट दी बाजी
नई दिल्ली. हांग कांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट (Hong Kong Cricket Sixes Tournament) में भारत का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारत को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत को 6 गेंदों में 32 रन चाहिए थे. टीम इंडिया के लिए स्ट्राइक पर स्टुअर्ट बिन्नी थे. वह 30 रन बनाने में कामयाब रहे लेकिन टीम को मैच नहीं जिता सके. हालांकि, उनका प्रयास शानदार था.
भारतीय कप्तान रोबिन उथप्पा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो उनपर भारी पड़ गया. पहले बैटिंग करते हुए यूएई की टीम ने 130 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट गंवाए. चेज करने उतरी भारत की टीम 129 रन ही बना सकी. भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे भरत चिपली और मनोज तिवारी ने क्रमश: 20 और 10 रन बनाए. रोबिन उथप्पा ने 43 रन बनाए. केदार जाधव ने 6 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया में मचा कोहराम, भिड़ गए कोच और कप्तान, रोहित शर्मा-गौतम गंभीर में पड़ी फूटः रिपोर्ट
भारत को 6 गेंद पर चाहिए थे 32 रन
एक समय ऐसा आया कि भारत को 6 गेदों में 32 रन चाहिए थे. क्रीज पर केदार जाधव और स्टुअर्ट बिन्नी थे. स्ट्राइक बिन्नी के पास थी. उन्होंने पहली गेंद पर चौका लगाया, दूसरी गेंद वाइड हुई. फिर अगली 4 गेंदों पर लगातार 4 छक्के मारे. आखिरी गेंद पर वह बड़ा शॉट लगाने से चूक गए. जिसपर सिर्फ 1 रन आया और भारत यह मैच 1 रन से हार गया. आसिफ खान ये ओवर डाल रहे थे.