पटाखा के फटने के बाद मिट्टी का बर्तन टूट गया और उसका एक टुकड़ा तेजी से उड़कर गले मे घुस गया. आनन-फानन में घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें :-3.2 करोड़ रुपए का 22 टन चीज़ चोरी, कहां गया, किसने चुराया, पुलिस भी नहीं लगा पाई पता
बिहार के नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में एक किशोर को पटाखा फोड़ने के दौरान असावधानी की कीमत अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ी. दरअसल, यह पूरा मामला लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंदपुर गांव का है, जहां एक किशोर ने मजाक में पटाखा फोड़ने के दौरान पटाखे को एक मिट्टी के बर्तन से ढंक दिया. पटाखा फटने के बाद मिट्टी के बर्तन का एक टुकड़ा किशोर को जा लगा. ग्रामीणों के मुताबिक, रामचंदपुर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय सुनील कुमार का 15 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार शुक्रवार को घर के पास ही पटाखा फोड़ रहा था. दोस्तों को दिखाने के लिए उसने एक पटाखा फोड़ने के दौरान उसे मिट्टी के एक बर्तन से ढंक दिया और और उसके पलिता में आग लगा दी. पटाखा के फटने के बाद मिट्टी का बर्तन टूट गया और उसका एक टुकड़ा तेजी से उड़कर सुजीत के गले मे घुस गया. आनन-फानन में घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. बताया जाता है कि मृतक के पिता का निधन कुछ ही वर्ष पूर्व कोरोना से हो गया था.
ये भी पढ़ें :-BPL के फाउंडर टीपीजी नांबियार के निधन से कारोबार जगत में शोक की लहर, PM मोदी ने भी जताया दुख
पटाखे जलाते समय 21 झुलसे 21, PGIMER पहुंचे
दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय झुलसे 21 लोग चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के ‘एडवांस आई केयर सेंटर’ पहुंचे. इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. छह लोगों को सर्जरी की जरूरत पड़ी और सभी का इलाज किया गया है. 48 घंटों में पीजीआईएमईआर के ‘एडवांस आई सेंटर’ में झुलसने की वजह से आए 21 मरीजों में से 12 बच्चे शामिल थे. पीजीआईएमईआर के ट्रॉमा सेंटर में दिवाली से जुड़े पांच और मामले सामने आए. एक 18 महीने के बच्चे का दाहिना हिस्सा 30 प्रतिशत झुलस गया, जबकि 16 वर्षीय एक किशोरी का शरीर का ऊपरी हिस्सा 50-55 प्रतिशत झुलस गया है. इलाज कराने वाले मरीजों में आठ चंडीगढ़ से थे और अन्य पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें :-Explainer: नेपाल के नए करेंसी नोट में ऐसा क्या, जिससे बिगड़ सकते हैं उसके भारत के साथ रिश्ते
गुरुग्राम में दिवाली की रात आग लगने की 57 घटनाएं, आठ लोग झुलसे
गुरुग्राम में दिवाली की रात पटाखे जलाने के कारण आग लगने की 57 घटनाएं सामने आई जिनमें आठ लोग झुलस गए और छह वाहन जलकर खाक हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इन घटनाओं में किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई. झुलसे लोगों से से पांच का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि तीन को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. आग लगने की घटनाओं पर समय रहते काबू पाने के लिए दस स्थानों पर दमकल वाहनों को तैनात किया गया था. आग की घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ.