All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

जोमैटो खिला रहा बासी खाना? गोदाम में पड़ी रेड तो सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

जोमैटो के गोदाम में हुई छापेमारी में कई हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं. फूड सेफ्टी अधिकारियों ने रेड में पाया है कि जोमैटो अपने यहां जो पैकेज्ड फूड स्टोर कर रहा है उसमें से कुछ की पैकेजिंग डेट आगे की है.

ये भी पढ़ें :-DDA Sasta Ghar Housing Scheme : सस्‍ते घरों के लिए 14 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग, बेचे जाएंगे 2500 फ्लैट

नई दिल्ली. हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके में स्थित Zomato के Hyperpure वेयरहाउस पर फूड सेफ्टी अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियों को उजागर किया. रिपोर्ट के अनुसार, 18 किलो बटन मशरूम को 30 अक्टूबर 2024 की पैकिंग डेट के लेबल के साथ पाया गया, जबकि यह जांच 29 अक्टूबर को की गई थी. इस तरह “भविष्य की तारीख” डालना फूड सेफ्टी के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है, जिससे ग्राहक सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं.

खबरों के अनुसार, फूड सेफ्टी विभाग ने यह भी देखा कि वेयरहाउस में हाउसफ्लाइज मौजूद थे और कीट-रोधी स्क्रीनिंग की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी. साथ ही, कई खाद्य हैंडलर्स ने जरूरी सुरक्षा गियर जैसे कि हेयर कैप और एप्रन नहीं पहने थे. ऐसे नियमों का पालन न करना, खासकर त्योहारों के दौरान, गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें :-बम की धमकियों से लेकर कैंसिलेशन तक… हवाई सफर में कैसे काम करता है ट्रैवल इंश्योरेंस?

यह मामला उस समय सामने आया है जब हैदराबाद के कई फूड आउटलेट्स पर दिवाली के मद्देनजर सख्त फूड सेफ्टी चेक किए जा रहे हैं. हाल ही में, मोमो की एक दुकान, कुछ मिठाई की दुकानों और शावरमा आउटलेट्स पर भी गड़बड़ियां पाई गई थीं. इस दौरान, कई दुकानदारों को स्वास्थ्य मानकों का पालन न करने पर चेतावनी भी दी गई थी.

पहले भी हुआ ऐसा
यह पहली बार नहीं है जब Zomato की सप्लाई चेन में फूड सेफ्टी संबंधी समस्याएं पाई गई हैं. इस साल जून में, हैदराबाद के निकट मलकाजगिरी जिले में स्थित Blinkit के वेयरहाउस पर भी अधिकारियों ने छापा मारा था, जिसमें खराब साफ-सफाई, एक्सपायर्ड उत्पाद, और खराब गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री मिली थी. Zomato ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वे अपने वेयरहाउस पार्टनर्स और फूड सेफ्टी विभाग के साथ मिलकर सभी खामियों को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि, हैदराबाद में हालिया घटना के बाद Zomato ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top