4 big reasons for Test Series defeat against new zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 0-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार के पीछे की वजह सिर्फ और सिर्फ टीम की खराब बल्लेबाज रही. एक दो अच्छी पारी को छोड़ दें तो तीनों ही मुकाबले में टीम के बल्लेबाज रन बनाने को तरसते रहे.
ये भी पढ़ें:-6 गेंद पर चाहिए थे 32 रन, भारतीय बल्लेबाज ने ठोक दिए 30, रोमांचक मैच में हार गई टीम इंडिया
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिलेगी यह किसी ने नहीं सोचा था. 35 साल से भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीतने वाली सीरीज में क्लीन स्वीप कर जाएगी, इसकी कल्पना खुद मेहमान टीम ने भी नहीं की होगी. भारतीय टीम के हार की सबसे बड़ी वजह उसकी बल्लेबाजी ही रही. ओपनिंग जोड़ी साझेदारी करने में नाकाम रही तो मिडिल ऑर्डर में रन नहीं बने. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए.
ओपनिंग साझेदारी नहीं हुई
मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम के लिए एक वक्त पर जीत आसान लग रही थी लेकिन मैच हाथ से निकल गया. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ओपनिंग जोड़ी का साझेदारी ना कर पाना रहा. 147 रन के छोटे से स्कोर को मैच में ढाई दिन का खेल रहते हासिल करना भारत के ताकतवर बल्लेबाजी क्रम के लिए कोई मुश्किल काम नहीं था. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी टीम को ठोस शुरुआत ही नहीं दिला पाई. कप्तान की आक्रामक बल्लेबाजी छोटे स्कोर को हासिल करने के लिए गलत साबित हुई.
ये भी पढ़ें:-WI vs ENG: 8 छक्के… 5 चौके, 94 रन की विस्फोटक पारी खेलकर बल्लेबाज ने अकेले पलट दी बाजी
मिडिल ऑर्डर बुरी तरह नाकाम
ओपनिंग जोड़ी के नाकाम होने के बाद किसी भी टीम के मिडिल ऑर्डर का काम होता है, विकेट गिरने का सिलसिला रोकना लेकिन मुंबई टेस्ट में ऐसा नहीं हो पाया. पहली पारी में भारत ने महज 84 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे जबकि दूसरी पारी में तो 29 रन के स्कोर पर आधी टीम वापस लौट चुकी थी. शुभमन गिल, विराट कोहली और सरफराज खान दूसरी पारी में 1-1 रन बनाकर आउट हुए.
खराब शॉट सलेक्शन
147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए वो उस समय खेलना जरूरी नहीं था. शुभमन गिल की बात करें तो पहली पारी में 90 रन बनाने के बाद भी वो दूसरी पारी में एजाज पटेल की बॉल को पढ़ने में नाकाम रहे. स्टंप पर आ रही गेंद को उन्होंने छोड़ा और बल्ला उठा लिया और गिल्लियां उड़ गई. विराट कोहली मुंबई टेस्ट की दोनों ही पारी में बच्चे की तरह गेंद पर बल्ला लगाकर आउट हुए. इतना अनुभवी बल्लेबाज इस तरह से आउट हो तो सवाल उठाना लाजमी है.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया में मचा कोहराम, भिड़ गए कोच और कप्तान, रोहित शर्मा-गौतम गंभीर में पड़ी फूटः रिपोर्ट
रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ फेल
भारतीय टीम के लिए अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली का इस सीरीज में फ्लॉप होना खल गया. टॉप ऑर्डर में कप्तान आकर ताबड़तोड़ रन बनाते हैं जबकि मिडिल ऑर्डर की बागडोर कोहली संभालते हैं. इस सीरीज के तीनों ही मैच में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला. रोहित शर्मा ने 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन बनाए तो कोहली के सीरीज के पांच मैच में 0, 70, 1,17, 4 और 1 रन की पारी देखने को मिली. दोनों ने एक अर्धशतक लगाया जो इन दोनों के कद को देखते हुए काफी नहीं है क्योंकि ये पारी टीम के जीत के लिए काम नहीं आई.