All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market : बाजार से विदेशी निवेशकों का मोहभंग, एक महीने में 94,000 करोड़ रुपये निकाले

Stock Market

FPI Withdrawal India Stock Market- अक्टूबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाजार से रिकॉर्ड निकासी की है. इस आउटफ्लो का कारण वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और अन्य बाजारों में आकर्षक वैल्यूएशन जैसे कारक हैं.

ये भी पढ़ें :-Upcoming IPOs: अगले हफ्ते Swiggy समेत इन 5 कंपनियों के खुलेंगे नए आईपीओ, बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार

नई दिल्‍ली. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजार से 94,000 करोड़ रुपये (करीब 11.2 अरब अमेरिकी डॉलर) निकाले हैं. इस तरह यह एफपीआई की निकासी के मामले में सबसे खराब महीना रहा है. घरेलू बाजारों में ऊंचे मूल्यांकन तथा चीन के शेयरों के आकर्षक मूल्यांकन की वजह से एफपीआई भारतीय बाजार में बिकवाल बने हुए हैं. इससे पहले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मार्च, 2020 में शेयरों से 61,973 करोड़ रुपये निकाले थे.

एफपीआई ने इस ताजा निकासी से पहले सितंबर में शेयरों में 57,724 करोड़ रुपये डाले थे. यह उनके निवेश का नौ माह का उच्चस्तर था. अप्रैल-मई में 34,252 करोड़ रुपये निकालने के बाद जून से एफपीआई लगातार लिवाल रहे थे. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने अक्टूबर में 94,017 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है. पूरे महीने में सिर्फ एक दिन एफपीआई लिवाल रहे हैं. इस तरह 2024 में शेयरों में उनका कुल निवेश घटकर 6,593 करोड़ रुपये रह गया है.

ये भी पढ़ें :-Muhurat trading 2024: शेयर बाजार में हैप्पी दिवाली, सेंसेक्स ने लगाई 400 से ज्यादा अंकों की छलांग

ये फैक्‍टर तय करेंगे बाजार की चाल
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक, प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में भू-राजनीतिक घटनाक्रम, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव, चीनी अर्थव्यवस्था में प्रगति और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे जैसे वैश्विक घटनाक्रम भारतीय शेयरों में विदेशी निवेश को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर मुद्रास्फीति का रुख, कंपनियों के तिमाही नतीजे और त्योहारी मांग के आंकड़ों पर एफपीआई की निगाह रहेगी.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र में एफपीआई की भारी बिकवाली के बावजूद यह क्षेत्र लचीला है, क्योंकि मूल्यांकन उचित है और हर बिकवाली को डीआईआई और व्यक्तिगत निवेशक, विशेष रूप से एचएनआई द्वारा अवशोषित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Diwali 2024 Stock Market Holiday: NSE; BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग! शेयर बाजार में कब है दिवाली की छुट्टी?

बॉन्‍ड बाजार से भी की निकासी
एफपीआई की बिकवाली की वजह से प्रमुख सूचकांक अपने शीर्ष स्तर से काफी नीचे आ गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने समीक्षाधीन अवधि के दौरान बॉन्ड से सामान्य सीमा के माध्यम से 4,406 करोड़ रुपये निकाले हैं और स्वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग (वीआरआर) से 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top