All for Joomla All for Webmasters
वित्त

अक्टूबर में इन 7 बैंकों ने बदले FD रेट, 8.8 फीसदी तक ब्याज कमाने का मौका

FD Rates: बीते महीने यानी अक्टूबर 2024 में शिवॉलिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया. यहां पढ़िए इन बैंकों के ऑफर से जुड़ी पूरी जानकारी.

ये भी पढ़ें:-होम लोन की तरह कार लोन पर भी मिलती है टैक्‍स छूट, कब और कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा?

नई दिल्ली. जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्स्ड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न भी मिलता है. अगर आप एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. अक्टूबर 2024 में, शिवॉलिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (Shivalik Small Finance Bank), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), फेडरल बैंक (Federal Bank), पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) सहित 7 बैंकों ने अपनी एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया.

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 24 अक्टूबर को बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव किया था. बैंक की तरफ से एफडी पर ग्राहकों को 3.5 फीसदी से 8.3 फीसदी तक का ब्याज जबकि वरिष्ठ नागरिकों को बैंक की तरफ से 4 फीसदी से लेकर 8.8 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज 18 महीने से 24 महीने की अवधि की एफडी पर दिया जा रहा है, जो आम ग्राहकों के लिए 8.30 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.80 फीसदी है.

ये भी पढ़ें:-Cost Effective SIP : निवेश में किफायती लेकिन रिटर्न में दमदार 5 म्यूचुअल फंड, एसआईपी में 25 से 29% की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक ने 7 अक्टूबर को बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव किया था. बैंक की तरफ से आम ग्राहकों को एफडी पर 3.5 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी जबकि वरिष्ठ नागरिकों 4 फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी तक तक का ब्याज दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज 1 साल से 2 साल तक की टैन्योर वाली एफडी कराने पर दिया जा रहा है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की नई दरें 16 अक्टूबर से लागू हैं. बैंक की तरफ से ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. बैंक की तरफ से सबसे ज्यादा ब्याज 7.75 फीसदी 400 से 500 दिन की अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-क्‍यों क्रेडिट कार्ड बांटने में कंजूसी कर रहे हैं बैंक? इन आंकड़ों से सबके खड़े हुए कान

फेडरल बैंक
फेडरल बैंक की नई एफडी दरें 16 अक्टूबर से लागू हैं. बैंक की तरफ से ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 7.4 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज 777 दिन की अवधि की एफडी पर 7.40 फीसदी ऑफर किया जा रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा की नई एफडी दरें 14 अक्टूबर से प्रभावी हैं. बैंक की ओर से ग्राहकों को 4.25 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का एक्सट्रा ब्याज दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-पंजाब एंड सिंध बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिवाली से पहले दिया तोहफा! FD पर बढ़ाया ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक आम ग्राहकों के लिए 7 दिनों से 10 सालों की अवधि के लिए 3.50% से 7.25% तक की एफडी दरें दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 4 फीसदी से 7.75 फीसदी तक की ब्याज दरें और सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.30 फीसदी से 8.05 फीसदी तक की ब्याज दरें प्रदान करता है. ये दरें 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी हैं.

पंजाब एंड सिंध बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से 10 सालों की अवधि के लिए कॉलेबल डिपॉजिट पर 4 फीसदी से 7.45 फीसदी तक की एफडी दरें ऑफर कर रहा है. बैंक 555 दिनों की अवधि के नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर 7.50 फीसदी की सबसे ज्यादा ब्याज दर दे रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top