All for Joomla All for Webmasters
खेल

4 दिन में शुरू होगी सीरीज, कप्तान बदला, अलग कोच, फॉर्मेट बदला, भारतीय टीम पहुंची साउथ अफ्रीका

Suryakumar yadav lead team reaches south africa for t20 series भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. इस सीरीज में मुख्य कोच गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण यह जिम्मेदारी निभाएंगे. 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना है.

ये भी पढ़ें:- हार के गुनहगार: 4 कारण… जिसकी वजह से भारतीय टीम की घर पर हुई शर्मनाक हार, जीती बाजी हारे

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार को भुलाने में लंबा वक्त लगेगा. इस बीच अलग फॉर्मेट में, अलग कप्तान और अलग कोच के साथ टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में विदेशी दौरे पर पहुंची. बीसीसीआई ने टीम के पहुंचने की जानकारी फैंस के साथ साझा की है. साउथ अफ्रीका में टीम के कोच की भूमिका में वीवीएस लक्ष्मण नजर आएंगे.

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त होने की वजह से साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं गए हैं. उनकी जगह पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस दौरे पर भारतीय टीम को चार टी20 मुकाबला खेलना है. पहला मैच 9 नवंबर को किंग्समीड में खेला जाना है. दूसरा मुकाबला 10 तारीख को सेंट जार्ज ओवल में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच सुपरस्पोर्ट पार्क में होना है जबकि आखिरी मुकाबला वान्डेरर्स स्टेडियम में होगा.

ये भी पढ़ें:- WI vs ENG: 8 छक्के… 5 चौके, 94 रन की विस्फोटक पारी खेलकर बल्लेबाज ने अकेले पलट दी बाजी

टी20 सीरीज का कार्यक्रम:

पहला टी20: 8 नवंबर, किंग्समीड
दूसरा टी20: 10 नवंबर, सेंट जार्ज ओवल
तीसरा टी20 13 नवंबर, सुपरस्पोर्ट पार्क
चौथा टी20: 15 नवंबर, वान्डेरर्स स्टेडियम

ये भी पढ़ें:- 6 गेंद पर चाहिए थे 32 रन, भारतीय बल्लेबाज ने ठोक दिए 30, रोमांचक मैच में हार गई टीम इंडिया

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान और यश दयाल

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top