All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Rate Today Falls in India: बड़े त्योहार खत्म होते सोना-चांदी धड़ाम! जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

gold

Gold Rate Today: फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:51 बजे तक सोने की कीमत 0.52% और चांदी की कीमत 0.91% गिरकर ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ें :- अब और सस्ती होगी कोका-कोला, मार्केट में मिली तगड़ी टक्कर, तो कंपनी ने बनाया कीमत कम करने का प्लान

MCX पर सुबह 10:51 बजे तक सोने की 5 दिसंबर वाली फ्यूचर ट्रेड 0.52% यानी 407 रुपये टूटकर 78460 रुपये पर प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं 5 दिसंबर वाली फ्यूचर ट्रेड चांदी इस समय तक 0.91% यानी 870 रुपये गिरकर 94613 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

इस समय तक सोने का न्यूनतम भाव 78402 रुपये प्रति 10 ग्राम और अधिकतम भाव 78541 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो इस समय तक चांदी की न्यूनतम कीमत 94466 रुपये और अधिकतम कीमत 94613 रुपये प्रति किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें :- मिल गया दिवाली बोनस का पैसा, बेवजह की खरीदारी पर न उड़ाएं, फायदे के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

आपके शहर में क्या है 22 कैरट और 24 कैरट सोने की कीमत?

शहर का नाम22 कैरट सोने की कीमत- प्रति 10 ग्राम24 कैरेट सोने की कीमत- प्रति 10 ग्राम
चेन्नई₹73,816₹80,566
मुंबई₹73,727₹80,427
दिल्ली₹73,800₹80,550
कोलकाता₹73,725₹80,425
बेंगलुरु₹73,832₹80,582
हैदराबाद₹73,729₹80,429
केरल₹73,700₹80,400
पुणे₹73,727₹80,427
वडोदरा₹73,745₹80,445
अहमदाबाद₹73,745₹80,445

ये भी पढ़ें :- नए संवत में भी सोने की चमक रहेगी बरकरार, कहां तक जाएगा रेट? जानिए

आपके शहर में क्या है 100 ग्राम चांदी की कीमत?

शहर का नामप्रति 100 ग्राम चांदी की कीमत
चेन्नई₹10,050
मुंबई₹9,940
दिल्ली₹9,700
कोलकाता₹10,090
बेंगलुरु₹9,950
हैदराबाद₹10,930
केरल₹10,600
पुणे₹9,940
वडोदरा₹10,970
अहमदाबाद₹10,970

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। ET NOW Swadesh अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top