आपके इलाके में किस कंपनी का नेटवर्क रहता है फुल, ऐसे करें चेक
ये भी पढ़ें :-3.2 करोड़ रुपए का 22 टन चीज़ चोरी, कहां गया, किसने चुराया, पुलिस भी नहीं लगा पाई पता
निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद BSNL की मांग बढ़ गई है। हर महीने लाखों लोग बीएसएनएल से जुड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें :-मिट्टी के बर्तन से ढंक कर पटाखा फोड़ने से मौत, PGIMER में झुलसे हुए 21 भर्ती, गुरुग्राम में आग की 57 घटनाएं
BSNL की ओर से भी आधिकारिक तौर पर पोर्ट कराने की अपील हो रही है लेकिन यहां एक जरूरी बात यह है कि आपके इलाके में नेटवर्क है या नहीं।
सबसे बेहतर तरीका यह होता है कि किसी भी कंपनी का सिम कार्ड लेने से पहले यह जरूर चेक करें कि आपके इलाके में उस कंपनी का नेटवर्क है या नहीं।
किसी भी इलाके की नेटवर्क कवरेज को चेक करने के लिए सबसे पहले https://www.nperf.com/ पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें :- पपीता खाने के फायदे अनेक, लेकिन ये 5 लोग खाने से पहले जरूर जान लें डॉक्टर की राय
इसके बाद लेफ्ट में बने सर्च बार में इंडिया डालें और बगल वाले बॉक्स में उस कंपनी को सेलेक्ट करें जिसका नेटवर्क कवरेज चेक करना है।
ये भी पढ़ें :- दिवाली में चाहिए लॉन्ग लास्टिंग ग्लोइंग स्किन, फॉलो करें ये केयर रूटीन
इसके बाद एक मैप खुल जाएगा जिसमें आपको 2G, 3G, 4G और 5G की कवरेज दिखेगी। इसके बाद आप तय करें कि आपको किसका सिम लेना चाहिए।